score Card

आकाशदीप ने उड़ाई इंग्लैंड की नींद...14 साल बाद नाइट वॉचमैन ने रचा इतिहास

आकाशदीप ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर सबको चौंका दिया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने नाइट वॉचमैन के रूप में 2011 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज आकाशदीप ने शानदार प्रदर्शन किया. शनिवार को मैच के तीसरे दिन आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने के लिए बेहतरीन अर्धशतक लगाया. इस पारी के दौरान आकाशदीप और यशस्वी जायसवाल के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. आकाशदीप 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन उनकी पारी ने भारतीय टीम को आत्मविश्वास और मजबूती प्रदान की.

दूसरे दिन साई सुदर्शन के आउट होने के बाद आकाशदीप क्रीज पर उतरे थे और तीसरे दिन यशस्वी के साथ शानदार साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 2011 के बाद भारतीय नाइटवॉचमैन के तौर पर 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. आकाशदीप की इस पारी से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 166 रन की बढ़त मिल गई.

आकाशदीप का अहम योगदान

आकाशदीप की पारी ने भारत के लिए महत्वपूर्ण अवसर उत्पन्न किया. उन्होंने यशस्वी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. इस दौरान आकाशदीप ने 94 गेंदों में 12 चौके लगाए और 66 रन की पारी खेली. यह उनका करियर का पहला अर्धशतक था, जिसे उन्होंने सधे हुए अंदाज में खेला. उनकी इस पारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया, जिससे भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए थे.

भारत की स्थिति

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन बनाए. भारत पहली पारी में 23 रन से पिछड़ा था, लेकिन आकाशदीप की पारी ने उन्हें अब 166 रन की बढ़त दिला दी है. लंच के समय तक यशस्वी जायसवाल 85 रन और कप्तान शुभमन गिल 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. आकाशदीप की पारी के बाद जैमी ओवरटन ने उन्हें आउट किया, लेकिन उनका योगदान भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा. यह पारी भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास का स्रोत बनी, जिससे उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मजबूती से मुकाबला किया.

calender
02 August 2025, 06:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag