ब्राजील ने दिखाई भारत की आकाश वायु रक्षा प्रणाली में रुचि, सैन्य निर्यात को मिल सकता है बढ़ावा
ब्राजील ने भारतीय आकाश वायु रक्षा प्रणाली में रुचि दिखाई है. ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामने आई है.

भारत की रक्षा क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है. इसका ताजा उदाहरण ब्राजील द्वारा भारतीय आकाश वायु रक्षा प्रणाली में रुचि दिखाना है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामने आई है. उल्लेखनीय है कि इस प्रणाली ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, जिसने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया.
ब्राजील की रुचि भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम
ब्राजील की इस रुचि को भारत की आत्मनिर्भर रक्षा नीति और वैश्विक साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील सिर्फ आकाश प्रणाली को खरीदने में ही नहीं, बल्कि इसके संभावित सह-निर्माण (को-प्रोडक्शन) में भी दिलचस्पी ले रहा है. यह सहयोग दोनों देशों के लिए तकनीकी और सामरिक दृष्टि से लाभकारी साबित हो सकता है.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लैटिन अमेरिका के पांच देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें ब्राजील में 5 से 8 जुलाई तक आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेना भी शामिल है. इस यात्रा में रक्षा सहयोग भी मोदी के प्रमुख एजेंडे में है.
विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी. कुमारन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील के नेतृत्व के साथ होने वाली चर्चाओं में रक्षा सहयोग, संयुक्त अनुसंधान और प्रशिक्षण के अवसरों पर खास फोकस होगा. कुमारन ने बताया कि ब्राजील की सरकार युद्ध के समय संचार प्रणाली, अपतटीय गश्ती पोत, स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के रखरखाव, गरुड़ तोपें, तटीय निगरानी तंत्र और विशेष रूप से आकाश वायु रक्षा प्रणाली में रुचि ले रही है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत-ब्राजील एक एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी पर संयुक्त उपक्रम के लिए एम्ब्रेयर के माध्यम से साझेदारी कर सकते हैं.
आकाश मिसाइल प्रणाली को किसने विकसित किया?
आकाश मिसाइल प्रणाली को DRDO ने विकसित किया है. ये भारत की सबसे प्रमुख वायु रक्षा प्रणालियों में से एक है. यह सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 25 किलोमीटर है. यह सुपरसोनिक गति से उड़ते हुए विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को सटीकता से निशाना बना सकती है. ऑपरेशन सिंदूर में इसने पाकिस्तानी ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोका था.
आकाश प्रणाली भारत की रक्षा तकनीक की विश्वसनीयता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी है. ब्राजील की इसमें दिलचस्पी भारत के लिए वैश्विक रक्षा बाजार में एक मजबूत उपस्थिति का संकेत है.


