score Card

बुलेटप्रूफ जैकेट-शील्ड और बंकर...,ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हर तरफ डर का माहौल

पाकिस्तान में इन दिनों डर का साया गहरा गया है. आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर अब अपने ही देश में बुलेटप्रूफ जैकेट और शील्ड के साथ दिखते हैं. विदेश दौरे हो या घरेलू कार्यक्रम, वो पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में भय और असुरक्षा का माहौल लगातार गहराता जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि सैन्य नेतृत्व से लेकर राजनीतिक शीर्ष तक डर के साये में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की गतिविधियां इस बढ़ती असुरक्षा की तस्वीर साफ तौर पर पेश कर रही हैं. मई 2025 में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है. इसके बाद से पाकिस्तानी नेतृत्व की सुरक्षा को लेकर चिंता लगातार सामने आ रही है. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तक यह स्वीकार कर चुके हैं कि भारत की संभावित कार्रवाई के डर से उन्हें बंकर में जाना पड़ा.

लीबिया दौरे में बुलेटप्रूफ जैकेट को लेकर चर्चा

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर हाल ही में लीबिया के दौरे पर गए थे. इस यात्रा को लेकर मीडिया में यह चर्चा भी रही कि पाकिस्तान ने लीबिया में स्थापित बागी सरकार को करीब 4 अरब डॉलर के हथियार बेचने की डील की है. हालांकि, इस दौरे की सबसे ज्यादा चर्चा आसिम मुनीर की यूनिफॉर्म को लेकर हुई. विशेषज्ञों का आकलन है कि लीबिया दौरे के दौरान आसिम मुनीर ने अपनी सैन्य वर्दी के नीचे बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में उनकी वर्दी पर साफ तौर पर आउटलाइन दिखाई दे रही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने अंदर ‘प्रोटेक्टिव गियर’ पहना हुआ था. तस्वीरों में उनकी वर्दी सामान्य से अधिक भारी और बेतरतीब नजर आ रही है.

पाकिस्तान में पहले से ही असुरक्षा की स्थिति

यह पहला मौका नहीं है जब आसिम मुनीर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हों. 24 दिसंबर को रावलपिंडी में आयोजित सेना की 273वीं कॉर्प्स कमांडर कॉन्फ्रेंस के दौरान भी आसिम मुनीर बुलेटप्रूफ ट्रांसपैरेंट ग्लास के पीछे बैठे नजर आए थे. इन घटनाओं ने पाकिस्तान में सैन्य नेतृत्व की असुरक्षा को और उजागर कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्ट्राइक के डर से बंकर में जाने की बात राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुद स्वीकार की थी.

पीटीआई नेताओं और रक्षा विशेषज्ञों का हमला

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता लगातार आसिम मुनीर पर निशाना साधते रहे हैं. पीटीआई नेताओं का कहना है कि आसिम मुनीर इतने डरे हुए हैं कि बिना बुलेटप्रूफ जैकेट के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं करते. पीटीआई नेता मिर्जा शहजाद अकबर ने कहा है कि उस व्यक्ति में डर और दहशत भरी हुई है और वह हर वक्त बुलेटप्रूफ सुरक्षा में रहता है. वहीं, पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ मोइद पीरजादा ने भी इस मुद्दे पर आसिम मुनीर की कड़ी आलोचना की है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

आसिम मुनीर की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. समी खान नाम के एक यूजर ने लिखा, कि ये कायर तथाकथित फील्ड मार्शल आसिम मुनीर है, वो अपने मिलिट्री सैनिकों पर भी भरोसा नहीं करता है, इसलिए वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए रहता है. ऐसी ही राय कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी साझा की है.

कैसा होता है बुलेटप्रूफ वेस्ट

एडवांस बुलेटप्रूफ वेस्ट या बैलिस्टिक वेस्ट एक विशेष प्रकार का बॉडी आर्मर होता है, जो गोली, छर्रे और चाकू जैसे धारदार हथियारों से सुरक्षा प्रदान करता है. ये पारंपरिक वेस्ट की तुलना में हल्के, अधिक लचीले और मजबूत होते हैं.

2025 तक इन वेस्ट में नैनोटेक्नोलॉजी, ग्राफीन और स्मार्ट सेंसर्स जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ा है, जिससे वजन करीब 30 से 40 प्रतिशत तक कम हो जाता है, जबकि सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत हो जाती है. ऐसे वेस्ट आमतौर पर सैन्य अधिकारियों, पुलिस और खास नागरिकों के लिए डिजाइन किए जाते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag