score Card

डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर दिखे नीले निशान, अमेरिकी राष्ट्रपति को हुई बड़ी बीमारी! जेलेंस्की से मीटिंग में खुला बड़ा राज

रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की बैठक को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की रविवार 28 दिसंबर 2025 को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई महत्वपूर्ण बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. दोनों नेताओं ने शांति समझौते की 20-सूत्रीय योजना पर विस्तार से बातचीत की और प्रगति की सराहना की. 

इस मुलाकात की तस्वीरों और वीडियो में ट्रंप के दाहिने हाथ पर लगा असमान रंग का मेकअप सबकी नजरों में आ गया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

बैठक का मुख्य उद्देश्य

ट्रंप ने जेलेंस्की का मार-ए-लागो में स्वागत किया और पत्रकारों से कहा कि दोनों देश शांति चाहते हैं. बैठक से पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बात की थी. बंद कमरे में हुई चर्चा में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी शामिल हुए.

बाद में ट्रंप ने कहा कि समझौता "काफी करीब" है, हालांकि क्षेत्रीय मुद्दे जैसे डोनबास अभी भी जटिल हैं.  जेलेंस्की ने भी प्रगति पर संतोष जताया और सुरक्षा गारंटी पर सहमति की बात कही. दोनों ने जनवरी में आगे की वार्ता के लिए सहमति दी.

ट्रंप के हाथ ने खींचा सभी का ध्यान 

बैठक की तस्वीरों में ट्रंप का दाहिना हाथ नारंगी रंग के कंसीलर से ढका नजर आया, जो उनकी त्वचा के रंग से मेल नहीं खा रहा था. कुछ तस्वीरों में बायां हाथ भी असामान्य दिखा. इससे पहले भी ट्रंप के हाथ पर चोट के निशान और पट्टियां देखी गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे स्वास्थ्य समस्या छुपाने का प्रयास बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मजाक उड़ाया, तो कुछ ने गंभीर चिंता जताई, जैसे IV इंजेक्शन के निशान या कोई गुप्त बीमारी. 

कैरोलिन ने अफवाहों पर लगाया विराम 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने इन अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रोजाना हजारों लोगों से हाथ मिलाते हैं, जिससे त्वचा पर हल्की चोट लग जाती है. साथ ही, ट्रंप दिल की सेहत के लिए रोज एस्पिरिन लेते हैं, जो रक्त पतला करता है और चोट के निशान आसानी से दिखाते हैं.

यह स्पष्टीकरण इस साल कई बार दोहराया गया है, जब ट्रंप के हाथ पर नीले-काले निशान या पट्टियां दिखी. ट्रंप खुद अपनी सेहत को बेहतरीन बताते हैं और आलोचकों पर हमला करते रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस घटना ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी. कुछ लोगों ने ट्रंप की उम्र (79 साल) और शारीरिक स्थिति पर सवाल उठाए, जबकि अन्य ने इसे साधारण मामला बताया. मजाकिया पोस्ट में ट्रंप को फिल्मी किरदारों से जोड़ा गया. कुल मिलाकर, यह बैठक युद्ध समाप्ति की उम्मीद जगाती है, लेकिन ट्रंप की सेहत पर चर्चा ने सुर्खियां बटोरीं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag