'रूस भी चाहता है कि...', पुतिन को लेकर ट्रंप ने कही ऐसी बात की सुनकर हंस पड़े जेलेंस्की; वीडियो वायरल
फ्लोरिडा में ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने पर चर्चा हुई. ट्रंप ने शांति वार्ता को 95% सफल बताया, जबकि जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन स्थायी शांति के लिए पूरी तरह तैयार है.

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फ्लोरिडा में एक अहम बैठक हुई. इस बैठक का मुख्य विषय रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और शांति वार्ता को आगे बढ़ाने से जुड़ा था. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को काफी सकारात्मक माना जा रहा है. वहीं, बैठक के बाद ट्रंप ने दावा किया कि यूक्रेन शांति वार्ता करीब 95 प्रतिशत तक सफल रही है, हालांकि रूस के कब्जे वाली जमीन को लेकर अब भी कुछ मतभेद बने हुए हैं.
ट्रंप बोले- समझौता जल्द हो तो बेहतर
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर रूस और यूक्रेन अभी समझौते पर पहुंच जाते हैं, तो यह दोनों देशों के लिए बेहतर होगा. उन्होंने बताया कि शांति वार्ता का बड़ा हिस्सा सफल रहा है और अब केवल कुछ मुद्दों पर चर्चा बाकी है. ट्रंप के अनुसार, सबसे बड़ा पेंच उन इलाकों को लेकर है, जिन पर रूस का कब्जा है.
🇺🇸 Trump: Putin wants Ukraine to succeed.
And Zelensky’s reaction… pic.twitter.com/uIqFjbj70O— MAKS 25 🇺🇦👀 (@Maks_NAFO_FELLA) December 28, 2025
इस बीच संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दिलचस्प पल भी देखने को मिला. मीडिया के सामने बोलते हुए ट्रंप ने कहा, “पुतिन यूक्रेन को सफल देखना चाहते हैं.” ट्रंप की यह बात सुनकर पास खड़े राष्ट्रपति जेलेंस्की मुस्कुरा उठे और हंस पड़े. यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
जेलेंस्की ने जताया आभार
बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के आभारी हैं, जिन्होंने अपने घर पर इस महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी की. जेलेंस्की ने बताया कि इस दौरान सभी अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और हाल के हफ्तों में अमेरिकी और यूक्रेनी टीमों द्वारा की गई प्रगति की दोनों नेताओं ने सराहना की.
20 सूत्री शांति योजना पर बड़ी सहमति
जेलेंस्की ने जानकारी दी कि शांति के लिए तैयार की गई 20 सूत्री योजना पर लगभग 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच सुरक्षा गारंटी को लेकर पूरी सहमति है. इसके अलावा अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन के बीच साझा सुरक्षा गारंटी पर भी लगभग सहमति बन गई है. सैन्य पहलुओं पर दोनों पक्षों के बीच पूरी सहमति बताई गई है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि समृद्धि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने साफ किया कि सुरक्षा गारंटी किसी भी स्थायी शांति के लिए बेहद जरूरी है. जेलेंस्की के मुताबिक, दोनों देशों की टीमें इन सभी पहलुओं पर लगातार काम करती रहेंगी.
शांति के लिए तैयार है यूक्रेन
अपने बयान के अंत में जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पूरी तरह शांति के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी में इस विषय पर फिर से बातचीत की जाएगी. इस बैठक को रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस पर नजर बनी हुई है.


