IND W vs SL W: भारत-श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने किया खास कारनामा, टी20 इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
IND W vs SL W: रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है. यह रिकॉर्ड किसी खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि दोनों टीमों ने मिलकर बनाया.

IND W vs SL W: रविवार 28 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच चौथा टी20 मैच खेला गया. इस दौरान महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना. तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 412 रन बनाए, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया. यह महिला टी20आई में बिना किसी सेंचुरी के सबसे ज्यादा कुल रन हैं.
बता दें, भारत ने 2 विकेट गवाकर 221 रन बनाएं. वहीं श्रीलंका 6 विवेक खोकर मात्र 191 रन ही बना पाई. दोनों टीमों ने मिलकर 412 रन बनाए. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि इतने रन बनें और कोई शतक न आए.
मैच का रोमांचक विवरण
बीते दिन खेले गए मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों की पारी खेल 80 रन बनाए. वहीं शेफाली वर्मा ने 46 गेंद पर 79 रन लिए.
दोनों की तूफानी पारी ने 162 रनों की साझेदारी की, जो भारत की महिला टी20 में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इसके बाद ऋचा घोष ने नाबाद 40 रन (16 गेंद) बनाए और हरमनप्रीत कौर 16 रन पर नाबाद रहीं. भारत ने अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर 221/2 बनाया.
भारत की लगातार जीत
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान चमारी अटापट्टू ने 52 रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 191/6 ही बना सकी. वैष्णवी शर्मा ने 2 विकेट लिए. कुल मिलाकर भारत ने 30 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली. श्रीलंका ने भी अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया.
बड़े स्कोर के बावजूद नहीं लगा शतक
महिला टी20 में आमतौर पर बड़े स्कोर में कोई न कोई शतक लग जाता है, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ. एक्स्ट्रा रन निकालने पर भी यह रिकॉर्ड कायम है. इससे पहले बिना सेंचुरी के सबसे ज्यादा रन कुछ अन्य भारत के मैचों में बने थे, लेकिन यह नया नंबर वन है. यह मैच भारतीय सरजमीं पर हुआ, जो और खास बनाता है.


