score Card

अमेरिका: न्यू जर्सी के ऊपर दो हेलीकॉप्टर की जोरदार टक्कर, एक पायलट की मौत

अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसा हैमोंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुआ, जिसकी जांच FAA और NTSB कर रहे हैं.

न्यू जर्सी: अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को एक गंभीर हवाई हादसा हुआ. दक्षिणी न्यू जर्सी के अटलांटिक काउंटी क्षेत्र में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस दुर्घटना में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना हैमोंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर सुबह करीब 11:25 बजे (स्थानीय समय) हुई.

हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल के अनुसार, हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और अन्य आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं. मौके पर पहुंचने पर राहत दल ने देखा कि एक हेलीकॉप्टर जमीन पर गिर चुका था और उसमें आग लगी हुई थी. दमकल कर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाया ताकि स्थिति और गंभीर न हो. 

हादसे का वीडियो आया सामने

घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एक हेलीकॉप्टर को हवा में असंतुलित होकर तेजी से घूमते हुए देखा जा सकता है, जो कुछ ही पलों बाद जमीन पर गिर गया. वीडियो से साफ है कि टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया था.

दोनों हेलीकॉप्टरों की पहचान

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि इस दुर्घटना में दो एनस्ट्रॉम कंपनी के हेलीकॉप्टर शामिल थे. इनमें एक एनस्ट्रॉम एफ-28ए और दूसरा एनस्ट्रॉम 280सी मॉडल का हेलीकॉप्टर था. अधिकारियों के अनुसार, हादसे के समय दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पायलट ही सवार थे, कोई अन्य यात्री मौजूद नहीं था.

एक की मौत, दूसरा गंभीर

अधिकारियों ने पुष्टि की कि एक पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे पायलट को गंभीर और जानलेवा चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों के परिजनों को सूचना दिए जाने तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

जांच में जुटी एजेंसियां

इस हादसे की जांच के लिए संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि टक्कर किन कारणों से हुई. इसके तहत उड़ान मार्ग, पायलटों के बीच संचार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क और हेलीकॉप्टरों की तकनीकी स्थिति की जांच की जाएगी.

'देखो और बचो' नियम पर होगा फोकस

FAA और NTSB के पूर्व जांचकर्ता एलन डिएहल का कहना है कि शुरुआती जांच में यह देखा जाएगा कि क्या पायलट एक-दूसरे को समय रहते देख पाए थे या नहीं. उन्होंने बताया कि अधिकतर हवाई टक्करों की वजह 'देखो और बचो' प्रक्रिया में चूक होती है. जांचकर्ता दोनों कॉकपिट से दिखाई देने वाले दृश्य का अध्ययन करेंगे और यह भी जांचेंगे कि कहीं कोई हेलीकॉप्टर दूसरे की नजर से ओझल तो नहीं था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag