score Card

एक्टर सुशांत सिंह ने एक्स पर मुंबई पुलिस से मांगी मदद, पुलिस का जवाब सुनते ही पोस्ट कर दिया डिलीट!

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पुलिस से मदद मांगी. उन्होंने पास के एक रेस्तरां की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कुछ ऐसा किया उन्हें तुरंत अपना वीडियो डिलीट करना पड़ा.

मुंबई में रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह को अपने घर के पास एक रेस्तरां से देर रात तक आते तेज संगीत से परेशानी हुई. उन्होंने रविवार 28 दिसंबर 2025 की रात सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की और पूछा कि क्या रात 10 बजे के बाद इतना शोर करना कानून की नजर में सही है. 

रूफटॉप रेस्तरां को बनाया निशाना 

सुशांत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके घर के बगल में स्थित रूफटॉप रेस्तरां 'ट्रोव9' से तेज म्यूजिक की आवाज साफ सुनाई दे रही थी. वीडियो रात 10:40 बजे का था और ट्वीट लिखते समय भी शोर जारी था. अभिनेता ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से रात 10 बजे के बाद लगातार ऐसा हो रहा है. उन्होंने मुंबई पुलिस से पूछा कि क्या यह कानूनी रूप से ठीक है.

जवाब मिलते ही ट्वीट हुआ डिलीट

मुंबई पुलिस ने तुरंत जवाब दिया कि मामला अंधेरी के अंबोली पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया है, क्योंकि वह इलाका उनके क्षेत्र में आता है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. बाद में सुशांत सिंह ने अपना ट्वीट और वीडियो डिलीट कर दिया. हालांकि, तब तक कई लोगों ने उनका समर्थन किया और शोर से होने वाली परेशानी पर सहमति जताई. मुंबई में रेस्तरां और बार में खुले में संगीत बजाने की समय सीमा रात 10 बजे तक है. 

सुशांत सिंह का फिल्मी सफर

सुशांत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्य' से की. साल 2000 में 'जंगल' में नकारात्मक भूमिका से उन्हें पहचान मिली. 2002 की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में सुखदेव का किरदार निभाकर वे काफी लोकप्रिय हुए. इसके बाद '16 दिसंबर', 'लक्ष्य' और 'राम गोपाल वर्मा की आग' जैसी फिल्मों में काम किया. टीवी पर वे लंबे समय तक 'सावधान इंडिया' शो के होस्ट रहे, जिससे घर-घर में पहचाने जाने लगे. 

हाल ही में वे फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आए. यह घटना दिखाती है कि बड़े शहरों में शोर प्रदूषण आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटी को भी परेशान कर रहा है. कानून का पालन सभी के लिए जरूरी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag