score Card

रात भर पार्टी, सुबह मौत! गुरुग्राम में 22 साल की एयर होस्टेस की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

गुरुग्राम में एक 22 साल की एक एयर होस्टेस सिमरन की रहस्यमयी मौत ने सबको हिलाकर रख दिया. शनिवार रात वे पार्टी के लिए दोस्त के घर आई थीं और सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचाई गईं, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान चली गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 22 वर्षीय एयर होस्टेस की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान सिमरन डडवाल के रूप में हुई है, जो पेशे से एयर होस्टेस थीं और वर्तमान में एयर इंडिया में कार्यरत थीं. वह मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं और दिल्ली में रह रही थीं.

घटना शनिवार रात की है, जब सिमरन अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं. पार्टी के कुछ घंटों बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

 मौके पर पहुंची पुलिस

यह मामला गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 इलाके का है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सिमरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुरुआती जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक, सिमरन पहले विस्तारा एयरलाइंस में कार्यरत थीं और बीते दो साल से एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर सेवाएं दे रही थीं.

दोस्त के फ्लैट पर हुई थी पार्टी

सिमरन शनिवार रात गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में किराये पर रहने वाली अपनी दोस्त नीतिका के फ्लैट पर आई थीं. नीतिका भी पेशे से एयर होस्टेस हैं. फ्लैट में उस समय नीतिका के अन्य दोस्त भी मौजूद थे और सभी ने मिलकर पार्टी की. सुबह करीब पांच बजे सिमरन को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. स्थिति बिगड़ते देख दोस्त उन्हें तुरंत आर्टिमिस अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम और मौत की वजह

घटना के बाद पुलिस ने सिमरन डडवाल के दोस्तों से पूछताछ की. सूचना मिलने पर उनके परिजन भी गुरुग्राम पहुंचे. परिवार की ओर से फिलहाल किसी तरह का आरोप या संदेह जाहिर नहीं किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag