रामपुर में दिल दहला देने वाला हादसा! भूसे लदा ट्रक बोलेरो पर पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत; देखें वीडियो
यूपी के रायपुर से एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है. भूसे से लदा एक ट्रक अचानक पलट गया और सामने चल रही बोलेरो पर जा गिरा, जिसके कारण बोलेरो में बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ठंड के मौसम में कोहरा और लापरवाही से ऐसे दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. हाल ही में एक ऐसा भयानक हादसा हुआ, जो देखकर किसी का भी दिल कांप जाए. नैनीताल हाईवे पर भूसे से लदा एक ट्रक अचानक पलट गया और सामने चल रही बोलेरो पर जा गिरा. यह घटना महज कुछ सेकंड में हो गई, लेकिन इसका नतीजा बेहद दर्दनाक था.
हादसे की जगह और समय
यह हादसा रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर पहाड़ी गेट के पास हुआ. रविवार शाम का वक्त था. भूसे से भरा ट्रक बिलासपुर की तरफ से आ रहा था और मोड़ लेने की कोशिश कर रहा था. बोलेरो बिजली विभाग की सरकारी गाड़ी थी, जिस पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखा हुआ था. इसमें सिर्फ चालक सवार था.
कैसे हुआ हादसा ?
ट्रक ड्राइवर मोड़ काट रहा था. तभी ट्रक का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया. संतुलन बिगड़ा और ओवरलोड ट्रक तेजी से पलटते हुए बगल से गुजर रही बोलेरो पर गिर गया. पूरा हादसा सिर्फ 4-5 सेकंड में हो गया. बोलेरो वाले चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला. ट्रक का भारी वजन बोलेरो पर पड़ते ही गाड़ी पूरी तरह कुचल गई. बराबर से गुजर रहा एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया.
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक कैसे पलटा और बोलेरो कैसे उसके नीचे दब गई. यह दृश्य देखकर हर कोई सहम जाता है.
Freak accident in Rampur, UP. The truck overturns into the Electricity Department's SDO vehicle. Driver dies. pic.twitter.com/UDjZbZnNAD
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) December 29, 2025
बोलेरो चालक की मौत
हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान फिरासत (उम्र करीब 54 साल) के रूप में हुई, जो बिजली विभाग में कार्यरत थे. बोलेरो इतनी बुरी तरह दब गई कि चालक का शव फंस गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंची.
क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को उठाया गया. बोलेरो को काटकर शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस दौरान काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा.


