score Card

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, देश और पार्टी को मिलेगा नया नेतृत्व

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने पार्टी नेता के पद को भी छोड़ दिया. इस दौरान ट्रूडो ने कहा कि वह देश और पार्टी के लिए हमेशा उपस्थित रहेंगे, लेकिन अब वो नए नेता को मौका देना चाहते हैं ताकि पार्टी नई दिशा में आगे बढ़ सके. उनके इस फैसले से कनाडा की राजनीति में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है. वहीं, उन्होंने पहले इस्तीफा न देने का कारण भी स्पष्ट किया.

Aprajita
Edited By: Aprajita

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही उन्होंने पार्टी नेता का पद भी छोड़ दिया है. यह फैसला उन्होंने सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच लिया है. ट्रूडो ने देश को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया और कहा कि यह निर्णय उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंबी चर्चा के बाद लिया है.

ट्रूडो ने बताया कि पार्टी में आंतरिक विवादों ने उनके कामकाज को प्रभावित किया और अब उन्हें लगता है कि यह सही समय है कि पार्टी और देश को नया नेतृत्व मिले. हालांकि, नए नेता के चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. ट्रूडो ने 2013 में लिबरल पार्टी के नेता का पद संभाला था और वह 11 सालों से पार्टी के नेता और 9 सालों से प्रधानमंत्री थे.

जस्टिन ट्रूडो ने पीएम पद से इस्तीफा दिया

इस बीच, ट्रूडो ने गवर्नर जनरल से संसद को 24 मार्च तक स्थगित करने का अनुरोध किया है, ताकि नए पार्टी नेता के चुनाव और सरकार के अगले फैसलों के लिए समय मिल सके. ट्रूडो ने अपने संभावित उत्तराधिकारी, कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिएवरे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पोलिएवरे कनाडा का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं और उनके विचार जलवायु परिवर्तन और आर्थिक मुद्दों पर देश के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

नई दिशा के लिए किया पार्टी नेतृत्व का त्याग

अपने इस्तीफे के बाद, ट्रूडो ने कहा कि वह हमेशा देश और पार्टी के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन अब वह चाहते हैं कि नया नेता पार्टी को नई दिशा में आगे बढ़ाए. उनके इस फैसले से कनाडा की राजनीति में बड़े बदलाव की संभावना है, क्योंकि ट्रूडो पिछले नौ सालों से प्रधानमंत्री थे और उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए थे.

ट्रूडो ने पहले इस्तीफा न देने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन का समर्थन और कनाडा के लोगों के लिए अपने काम जारी रखने के कारण इस्तीफा नहीं दिया था.

calender
06 January 2025, 10:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag