हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा कार्गो विमान, दो की मौत
Cargo plane crashes: दुबई से हांगकांग पहुंचा एक कार्गो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हांगकांग एयरपोर्ट का उत्तरी रनवे बंद कर दिया गया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Cargo plane crashes: सोमवार सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भीषण विमान हादसा हुआ, जब दुबई से आ रहा एक कार्गो विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा और फिसलकर समुद्र में जा गिरा. इस दुखद घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह हादसा सुबह लगभग 3:50 बजे हुआ. यह विमान एक बोइंग 747 कार्गो एयरक्राफ्ट था जो दुबई से उड़ान भरकर हांगकांग पहुंचा था. लैंडिंग के समय विमान रनवे पर फिसल गया और उसका एक हिस्सा समुद्र में जा गिरा.
चार लोग थे सवार, दो की गई जान
हादसे के समय विमान में कुल चार क्रू सदस्य सवार थे. हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य की जान चली गई.
Isang cargo plane mula Dubai ang sumadsad sa dagat habang lumalapag sa Hong Kong International Airport nitong Lunes ng umaga, Oct. 20, ayon sa operator ng paliparan.
— GMA Public Affairs (@GMA_PA) October 20, 2025
Ayon sa ulat, dalawa ang nasawi sa insidente.
📷: Reuters pic.twitter.com/Vj8uMjx7Qc
फिलहाल पुलिस ने इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है. हादसे के बाद एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट के उत्तरी रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. हालांकि, दक्षिणी और केंद्रीय रनवे पर उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी है.
अमीरात एयरलाइंस ने दी जानकारी
इस विमान का संचालन अमीरात एयरलाइंस कर रही थी. उन्होंने पुष्टि की कि उड़ान संख्या EK9788 एक बोइंग 747 कार्गो विमान था और लैंडिंग के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अमीरात की ओर से यह भी बताया गया कि विमान में उस समय कोई कार्गो माल लोड नहीं था और क्रू मेंबर्स में से कुछ सुरक्षित हैं.
जांच शुरू, वजह की तलाश जारी
हांगकांग सिविल एविएशन विभाग ने कहा है कि हादसे की सूचना एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी को दे दी गई है. विशेषज्ञों की एक टीम दुर्घटना की जांच करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में कैसे गिरा.


