score Card

युद्धविराम या जाल? क्या सीजफायर से बाहर आएंगे खामेनेई, बनेंगे निशाना?

ईरान-इजराइल संघर्ष में अमेरिका द्वारा घोषित युद्धविराम पर संदेह गहराया है. माना जा रहा है कि यह खामेनेई को बंकर से बाहर निकालने की रणनीति हो सकती है. इजराइल-अमेरिका के बयानों से शक मजबूत हुआ है, हालांकि ट्रंप ने तख्तापलट की बात खारिज की है. मंशा अब भी रहस्य बनी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

शांति के नोबेल की चाहत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया हो, लेकिन इसके पीछे छिपी रणनीति को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या यह युद्धविराम महज एक जाल है—एक ऐसा चुपचाप बिछाया गया जाल जिससे ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई को उनके बंकर से बाहर लाया जा सके?

दरअसल, युद्ध की शुरुआत से ही खामेनेई किसी सीक्रेट अंडरग्राउंड बंकर में छिपे हुए हैं. वहीं से वह पूरे युद्ध की रणनीति तय कर रहे हैं, निर्देश दे रहे हैं, लेकिन खुद सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए. अमेरिका और इजराइल दोनों के लिए खामेनेई “टारगेट नंबर वन” बने हुए हैं.

इजराइल दे चुका है धमकी, ट्रंप ने भी दिया इशारा

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि जब तक खामेनेई जिंदा हैं, तब तक इजराइल को चैन नहीं मिलेगा. वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने खामेनेई की तुलना सद्दाम हुसैन से करते हुए खुलेआम उन्हें फांसी पर लटकाने की बात कही थी. डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि “हमें पता है खामेनेई कहां छिपे हैं, वो हमारे लिए आसान टारगेट हैं लेकिन हम फिलहाल उन्हें मारेंगे नहीं.” इन संकेतों के बाद यह सवाल और मजबूत हो गया है कि सीजफायर सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक युद्ध है ताकि खामेनेई खुद को सुरक्षित समझें और बाहर निकलें.

बंकरों पर गिराए जा चुके हैं बम, पर खामेनेई तक नहीं पहुंचा निशाना

पिछले कुछ हफ्तों में इजराइल की एयर फोर्स ने उन सभी संभावित बंकरों पर बम गिराए हैं, जहां खामेनेई के होने की आशंका थी. लेकिन नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले. इसलिए अब अमेरिका और इजराइल को लगने लगा है कि जब तक बम गिरते रहेंगे, तब तक खामेनेई बंकर से नहीं निकलेंगे. ऐसे में शांति की घोषणा कर दी गई है ताकि जैसे ही वह बाहर आएं, उन्हें निशाना बनाया जा सके.

ट्रंप बोले- तख्तापलट नहीं चाहते, लेकिन संदेश साफ

हालांकि ट्रंप ने हालिया बयान में कहा कि अमेरिका का ईरान में सत्ता परिवर्तन का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहता कि अराजकता फैले. ईरानी लोग अच्छे व्यापारी हैं, उनके पास तेल है, उन्हें ठीक रहना चाहिए.” लेकिन कूटनीतिक गलियारों में यह बयान एक “पॉलिटिकल शील्ड” माना जा रहा है—जाहिर तौर पर अमेरिका और इजराइल की रणनीति गहरी और लंबी है.

calender
25 June 2025, 08:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag