चीन की बड़ी चेतावनी: विदेशी पत्नियों की खरीदारी बंद करो, विवाह धोखाधड़ी से रहें सावधान!
चीन ने बांग्लादेश में शादी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. विदेशों से ‘विदेशी पत्नी’ खरीदने के झांसे में न फंसें, वरना भारी परेशानी हो सकती है. जानिए कैसे यह मामला चीन और बांग्लादेश के लिए बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है और इसके पीछे छुपे हैं खतरनाक अपराधी. पूरी सच्चाई जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर!

China Big Warning: हाल ही में चीन के दूतावास ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश में शादी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और अवैध सीमा पार विवाह से सावधान रहने को कहा है. दूतावास ने खासतौर पर उन लोगों को चेताया है जो सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे 'सीमा पार डेटिंग' या विदेशी पत्नी खरीदने के झांसे में आ सकते हैं. ये सब चीनी कानून के खिलाफ है और इसके गंभीर कानूनी नतीजे हो सकते हैं.
क्यों आई ये चेतावनी?
चीन में अब जो पुराने नियम खत्म हो गए हैं, जैसे एक बच्चा नीति और वहां के समाज में बेटों को ज्यादा तरजीह मिलने की वजह से बहुत सारे लड़के शादी नहीं कर पा रहे हैं. माना जाता है कि लगभग 30 मिलियन चीनी पुरुष अभी भी जीवनसाथी नहीं खोज पाए हैं, जिन्हें 'बचे हुए पुरुष' कहा जाता है. इसी वजह से चीन में विदेशी दुल्हन लेने की मांग बढ़ गई है. लेकिन इसी मांग के कारण कुछ अपराधी गिरोह बांग्लादेश जैसी देशों से महिलाओं की तस्करी करने लगे हैं.
कैसे हो रही है धोखाधड़ी?
दूतावास ने बताया कि कई बार सोशल मीडिया या छोटी वीडियो साइट्स पर लोगों को गलत जानकारी देकर विदेश से पत्नियां खरीदने के झांसे में डाला जाता है. कुछ अवैध एजेंसियां भी इन बातों को बढ़ावा देती हैं, जो चीनी कानून के तहत पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. इस तरह की शादी या व्यवस्था गैरकानूनी और शोषणकारी हो सकती है, जिससे जुड़े लोगों को कड़ी सजा भी हो सकती है.
क्या हो सकती है सजा?
अगर कोई इस तरह की अवैध सीमा पार विवाह में फंसा पाया जाता है तो उसे मानव तस्करी का दोषी माना जाएगा. बांग्लादेश के कानून के अनुसार, मानव तस्करी के अपराधी को कम से कम सात साल की जेल हो सकती है, कभी-कभी आजीवन कारावास या मौत की सजा भी हो सकती है. जो लोग इस कारोबार में मदद करते हैं, उनको भी तीन से सात साल तक की सजा और भारी जुर्माना हो सकता है.
चीन ने क्या कहा?
चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी धोखाधड़ी से बचें और अगर कोई धोखाधड़ी का शिकार हुआ है तो तुरंत चीनी पुलिस को इसकी सूचना दें. इसके अलावा, बांग्लादेश में भी ऐसे अवैध मामलों में पुलिस सक्रिय है और संबंधित अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है.
कहां-कहां हो रही है समस्या?
यह समस्या सिर्फ बांग्लादेश तक सीमित नहीं है. पड़ोसी देश भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. 2021 में ढाका पुलिस ने ऐसे गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की थी जो सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को फंसाते थे.
अगर आप या आपके जानने वाले सीमा पार शादी की बात सोच रहे हैं, तो एक बार जरूर सोच लें और पूरी जानकारी लेकर कदम बढ़ाएं. क्योंकि शादी का फैसला जिंदगी भर का होता है और अगर ये धोखाधड़ी का हिस्सा बन जाए तो आपकी जिंदगी मुश्किल में पड़ सकती है.


