ताइवान सीमा पर चीन का बड़ा युद्धाभ्यास, तनाव बढ़ने के चलते कई फ्लाइट्स तक कैंसिल
चीन ने ताइवान सीमा के पास थल, जल और वायु सेनाओं के साथ बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया है. उड़ानें रद्द हो रही हैं, यात्री प्रभावित हैं और अमेरिका-जापान के बयानों से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है.

दुनिया के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इसी ठंड के बीच एशिया में तनाव का तापमान तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. वजह है चीन की वह सैन्य गतिविधि, जिसने ताइवान और आसपास के देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है.
चीन ने अपनी तीनों सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायुसेना को ताइवान के आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तैनात कर दिया है. ताइवान की सीमा के बेहद करीब चीनी सेना युद्धाभ्यास कर रही है. इस सैन्य अभ्यास में फाइटर जेट्स और अन्य सैन्य विमान भी शामिल हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि ताइवान के आसपास के हवाई क्षेत्र से आम विमानों की आवाजाही पर रोक लगानी पड़ रही है.
कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द
ताइवान की एयर अथॉरिटीज के अनुसार, चीन की सैन्य गतिविधियों के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. इसका असर दुनिया भर के करीब एक लाख यात्रियों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और एयरलाइंस को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
अमेरिका के फैसले से और भड़का चीन
हाल ही में अमेरिका ने ताइवान को करीब 11 अरब डॉलर के हथियार देने की मंजूरी दी थी. इस फैसले के बाद से चीन और ज्यादा नाराज हो गया है. चीन ताइवान को अपने "वन चाइना पॉलिसी" के तहत अपना ही हिस्सा मानता है और किसी भी विदेशी हस्तक्षेप का खुलकर विरोध करता है. अमेरिका की इस मदद को चीन अपनी संप्रभुता में दखल के तौर पर देख रहा है.
चीन का सख्त रुख, ताइवान सतर्क
जापान के बयान के बाद चीन के शीर्ष नेतृत्व ने संकेत दिए कि यह सही समय है जब ताइवान को चीन के शासन में आ जाना चाहिए. हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय के ताजा बयान में अमेरिका या जापान का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया गया, लेकिन यह जरूर कहा गया कि अमेरिका की मदद से ताइवान अलग होने की कोशिश कर रहा है.
वहीं ताइवान ने साफ शब्दों में कहा है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. ताइवान की सरकार ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.
ताइवान का आरोप: शांति भंग कर रहा है चीन
ताइवान ने चीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह क्षेत्रीय और वैश्विक शांति को खतरे में डाल रहा है. ताइवान के रक्षा अधिकारियों का कहना है कि चीनी सेना ने चारों दिशाओं से ताइवान को घेरकर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है.
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि ताइवान की खाड़ी के साथ-साथ उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिशा में सैन्य गतिविधियां चल रही हैं. फिलहाल हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं और पूरी दुनिया की नजरें चीन-ताइवान तनाव पर टिकी हुई हैं.


