score Card

वाइट हाउस की महिला के बारे में बोले ट्रंप " उनका खूबसूरत चेहरा, होंठ जो रुकते ही नहीं " 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस सेक्रेटरी, कैरोलिन लेविट की तारीफ़ की, लेकिन उनके शब्दों के चुनाव ने राजनीतिक और सामाजिक बहस छेड़ दी।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान अपनी प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट की जमकर तारीफ की, लेकिन उनके चुने हुए शब्दों ने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक बहस को भी हवा दे दी. ट्रंप ने कहा कि लेविट वह "स्टार" हैं, उनका चेहरा, दिमाग और खासकर होंठ ,जो "रुकते ही नहीं" हैं ,उन्हें एक "मशीनगन" की तरह बनाते हैं. 

रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, ''वो जब टीवी पर जाती हैं, फॉक्स पर उनका प्रदर्शन देखते ही बनता है. वो शानदार हैं न?" भीड़ में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ट्रंप ने लेविट की आवाज़ और उनके बोलने के अंदाज़ की तुलना एक “मशीनगन” से की. यह लाइन वायरल हो चुकी है. 

हालांकि , यह पहली बार नहीं था जब ट्रंप ने इस तरह की टिप्पणियाँ की हों. इससे पहले अगस्त 2025 में एक इंटरव्यू में भी उन्होंने लेविट की तारीफ करते हुए कहा था, "मैं नहीं सोचता किसी के पास इतनी बेहतरीन प्रेस सचिव रही होगी." 

कौन हैं कैरोलाइन लेविट ?

कैरोलाइन लेविट 2025 में वाइट हाउस की प्रेस सचिव बनीं और इस पद पर पहुँचने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं. मीडिया और राजनीतिक जगत में उनकी तेज-तर्रारता, आत्मविश्वास और ट्रंप के प्रति स्पष्ट समर्थन की वजह से उन्हें सुर्खियों में देखा जाता है. 

उनकी भूमिका में आते ही उन्होंने मीडिया ब्रिफिंग्स और आधिकारिक बयानों में सक्रिय भागीदारी शुरू कर दी. उनके समर्थकों का कहना है कि वह ट्रंप की नीतियों व नज़रिए को मजबूती से पेश करती हैं. 

क्यों हो रहा विवाद ?

लेकिन ट्रंप की लेविट की “मशीनगन होंठ” जैसी टिप्पणी को लेकर आलोचना तेज हो गई है. कई लोगों ने इसे असम्मानजनक और सेक्सिस्ट करार दिया है. खासकर तब, जब यह टिप्पणी सार्वजनिक मंच पर और महिला अधिकारी के लिए की गई हो.सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी ने तीखी प्रतिक्रिया पाई है. 

कुछ लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक सार्वजनिक अधिकारी को इस तरह की घटित बयानबाजी के लिए मंच देना लोकतंत्र और सभ्य राजनीतिक संवाद के सही है या नहीं.

calender
10 December 2025, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag