शर्मसार हुई पाकिस्तान आर्मी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार को आंख मारते PAK सेना प्रमुख का Video वायरल
पाकिस्तानी सेना जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह एक महिला पत्रकार को आंख मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. लोगों ने अहमद शरीफ की हरकत पर आश्चर्य जताया कि कोई सेना की वर्दी में सार्वजनिक रूप से इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है.

नई दिल्ली : पाकिस्तान की सेना एक बार फिर विवादों में घिर गई है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल और सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार अबसा कोमल को आंख मारते दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, पाकिस्तान और भारत दोनों जगह लोगों का गुस्सा भड़क उठा. यह वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है, जहां पत्रकार ने इमरान खान के बारे में सख्त सवाल पूछे थे, जिस पर जनरल का बेहूदा और मजाकिया रिएक्शन सामने आया.
🇵🇰 𝐑𝐄𝐏𝐎𝐑𝐓 | DG ISPR, Ahmed Sharif Chaudhry winks at a female reporter during a press conference after she asked a question. In any professional military he would have been fired. pic.twitter.com/OgK7rSb1Vz
— Conflict Monitor (@ConflictMoniter) December 9, 2025
पत्रकार के सवाल का मजाक में दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार अबसा कोमल ने जनरल चौधरी से पूछा कि उन्होंने इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, देश विरोधी और "दिल्ली के इशारे पर काम करने वाला" क्यों कहा. इस सवाल के जवाब में जनरल ने हल्की-फुल्की मुस्कान के साथ कहा कि इसमें एक चौथा पॉइंट और जोड़ लें कि वह “जेहनी मरीज” यानी मानसिक रोगी भी हैं. इतना कहने के बाद उन्होंने पत्रकार को देख कर आंख मारी, जो कैमरे में कैद हो गई. इस शर्मनाक हरकत ने लोगों को चौंका दिया, क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच गंभीर प्रश्नों और आधिकारिक बयानों का स्थान होता है, न कि फ्लर्ट या मजाक करने का.
सोशल मीडिया पर भड़की जनता
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. यूजर्स ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान की सेना का कोई वरिष्ठ अधिकारी इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है. कई लोगों ने लिखा कि यह सेना की मानसिकता और प्रोफेशनलिज़्म का स्तर दिखाता है.
कई यूजर ने दी तीखी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा—“ये कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि इनको कोई गंभीरता से नहीं लेता.” दूसरे ने लिखा—“वर्दी में कोई अधिकारी सार्वजनिक मंच से किसी को आंख कैसे मार सकता है? यह सेना की गिरती संस्कृति को दर्शाता है.” एक और यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा “अगर ऐसे लोग पाकिस्तान सेना में जनरल हैं, तो देश की हालत खराब होना कोई आश्चर्य नहीं है.”
वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल
हालांकि कई मीडिया संस्थान इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर पाए हैं, लेकिन इससे पैदा हुए विवाद ने पाकिस्तान की सेना की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. एक तरफ जनरल की टिप्पणियों ने इमरान खान पर आरोपों को नया मोड़ दिया है, वहीं दूसरी ओर उनका रवैया सेना की विश्वसनीयता, अनुशासन और महिलाओं के प्रति सम्मान पर गंभीर प्रश्न छोड़ गया है.


