दित्वा तूफान तमिलनाडु में मचा रहा तबाही, भारी बारिश की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेन पर भी दिखा असर
आज तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हुई. बारिश के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हुए. बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैयार कर दी गई है.

चेन्नई: चक्रवात दित्वा के तेजी से नजदीक आने के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में शनिवार (29 नंवबर) को जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण खास तौर पर रामनाथपुरम और नागपट्टिनम जैसे तटीय क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए. लगातार बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों को थाम दिया है.
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात दित्वा उत्तर-उत्तरपश्चिम की दिशा में बढ़ रहा है और रविवार को चेन्नई के आसपास पहुंच सकता है. फिलहाल यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी श्रीलंका के पास केंद्रित है. राज्य सरकार ने कहा है कि वह किसी भी संभावित स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैयार
राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि अब तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 28 टीमें तैयार की गई हैं. विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, पुदुकोट्टई और चेन्नई सहित कई जिलों में टीमें तैनात हैं.
वहीं पुदुचेरी में रेड अलर्ट जारी करते हुए एक अतिरिक्त टीम भेजी गई है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.
हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित
चक्रवात दित्वा की वजह से चेन्नई हवाई अड्डे पर अब तक 54 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. एयर इंडिया समेत कई एयरलाइनों ने यात्रियों को आगाह किया है कि मौसम खराब होने के कारण उड़ानों में देरी या रद्दीकरण की संभावना बनी रहेगी. दूसरी ओर, दक्षिण रेलवे ने भी अपनी कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. पम्बन ब्रिज पर हवा का वेग घटने के बाद रेल सेवाएं दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा सकती है.
श्रीलंका में 120 से अधिक लोगों की हुई मौत
दित्वा ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है, जहां 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां आपातकाल घोषित किया गया है. भारत ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है. इसी मिशन के तहत 12 टन मानवीय सहायता लेकर भारतीय वायुसेना का C-130J विमान कोलंबो भेजा गया.


