score Card

सूडान में खतरनाक हमला, 54 लोगों की हुई मौत और 158 घायल, देश में घास खाने को मजबूर लोग

सरकारी प्रवक्ता खालिद अल-अलेसिर ने इस हमले की कड़ी निंदा की और बताया कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले के परिणामस्वरूप निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है.

Sudan News: सूडान में सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक कुख्यात अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर के एक बाजार पर हमला कर दिया, जिसमें 54 लोग मारे गए और 158 लोग घायल हो गए. यह हमला रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने किया, जो कि सेना के खिलाफ संघर्ष कर रहे अर्धसैनिक समूह हैं. सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को सबरीन मार्केट पर हुए इस हमले में बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए. 

सरकारी प्रवक्ता खालिद अल-अलेसिर ने इस हमले की कड़ी निंदा की और बताया कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले के परिणामस्वरूप निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है. इसे मानवता के खिलाफ एक क्रूर कृत्य बताते हुए उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन बताया. 

अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत

यह हमला सूडान में लगभग दो वर्षों से जारी संघर्ष का हिस्सा है. यह संघर्ष अप्रैल 2023 में तब शुरू हुआ, जब सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच बढ़ते तनाव ने हिंसक रूप ले लिया. इस संघर्ष के परिणामस्वरूप अब तक 28,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. 

सूडान में लोग घास खाने को मजबूर

सूडान में जारी युद्ध ने भुखमरी और अकाल जैसी गंभीर समस्याओं को भी जन्म दिया है. कई क्षेत्रों में लोग जीवित रहने के लिए घास तक खाने को मजबूर हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, इस संघर्ष में जातीय हत्याएं, बलात्कार और अन्य गंभीर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच शुरू कर दी है.

सूडान में बढ़ता जा रहा संकट

सूडान का संकट निरंतर बढ़ता जा रहा है और इससे होने वाले नुकसान को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चिंता व्यक्त की है.

calender
01 February 2025, 11:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag