क्या व्हाइट हाउस में एलन मस्क ड्रग्स लेकर आए थे? जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा...
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी खबरों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह बात सच नहीं होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी खबरों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह बात सच नहीं होगी. यह बयान तब आया जब वे सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की लागत में कटौती संबंधी पहल का नेतृत्व कर रहे थे.
सोमवार को पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि मैं इस विषय में पूरी जानकारी नहीं रखता. मुझे नहीं लगता कि एलन ऐसा कर रहे हैं. मेरी यही आशा है कि वह ऐसा न करें.
ट्रंप ने मस्क को दी शुभकामनाएं
ट्रंप ने एलन मस्क के साथ अपने संबंधों को "अच्छे" बताया और यह भी कहा कि उन्होंने मस्क को शुभकामनाएं दी हैं. मस्क ने पहले ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में करीब 275 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था. 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं.
ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद
हालांकि हाल ही में दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से कुछ मतभेद देखे गए हैं. फिर भी ट्रंप ने मस्क के कथित ड्रग उपयोग को लेकर संयमित प्रतिक्रिया दी. एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने 2024 में ट्रंप के प्रचार के दौरान केटामाइन, एक्स्टसी और साइकेडेलिक मशरूम का सेवन किया था.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्क हाल ही में पहले से अधिक ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे और वह एक दवा बॉक्स के साथ यात्रा करते थे, जिसमें लगभग 20 तरह की गोलियां थीं, जिनमें एडरॉल भी शामिल थी.
मस्क ने ट्रंप के आरोप को किया खारिज
दूसरी ओर, मस्क ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि मैं ड्रग्स नहीं ले रहा हूं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ वर्ष पहले डॉक्टर की सलाह पर केटामाइन लिया था, लेकिन अब नहीं ले रहे. उनका कहना है कि यह मानसिक स्वास्थ्य के कठिन दौर में मददगार साबित हुआ था.