score Card

डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा पर लगाया देशद्रोह का आरोप, 2016 चुनाव में साजिश रचने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पर 2016 चुनाव में साजिश रचने और देशद्रोह का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि ओबामा प्रशासन ने उन्हें रूस से जोड़ने की झूठी कोशिश की थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें देशद्रोही करार दिया. ट्रंप ने दावा किया कि ओबामा ने उनके 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान को कमजोर करने और उन्हें रूस के साथ झूठे रूप से जोड़ने की साजिश रची थी. हालांकि, ट्रंप ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया.

ओबामा ने नहीं दी प्रतिक्रिया 

यह पहली बार है जब ट्रंप ने ओबामा पर आपराधिक स्तर के आरोप लगाए हैं. इससे पहले वे कई मौकों पर ओबामा की नीतियों और फैसलों की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने सीधे देशद्रोह का आरोप लगाया है. ओबामा या उनके प्रवक्ता की ओर से इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ओवल ऑफिस में दिए गए एक बयान में ट्रंप ने कहा कि 2016 में जब वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे, तब ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उन पर रूस के साथ संबंधों का झूठा आरोप लगाकर चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे थे. ट्रंप के अनुसार, यह पूरी योजना एक राजनीतिक षड्यंत्र थी, जिसका नेतृत्व स्वयं ओबामा कर रहे थे.

ट्रंप का बड़ा दावा 

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि हाल ही में सार्वजनिक किए गए कुछ गोपनीय दस्तावेजों से यह स्पष्ट हो गया है कि उन्हें कमजोर करने के लिए एक संगठित प्रयास किया गया. उन्होंने इसे "देशद्रोह" बताते हुए कहा कि ओबामा ने चुनाव प्रक्रिया को बिगाड़ने की कोशिश की थी, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है.

राष्ट्रपति ट्रंप के इन आरोपों ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है. अब निगाहें ओबामा की प्रतिक्रिया और इस विवाद के आगे के घटनाक्रम पर टिकी हैं.

calender
23 July 2025, 06:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag