score Card

डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, इराक को लगा 30% शुल्क

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को छह देशों अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा और फिलीपींस को टैरिफ से संबंधित पत्र जारी किए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को छह देशों अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा और फिलीपींस को टैरिफ से संबंधित पत्र जारी किए. इन पत्रों में ट्रंप प्रशासन ने उनके उत्पादों पर नए आयात शुल्क लगाने की घोषणा की. नए टैरिफ के तहत, अल्जीरिया, इराक और लीबिया पर 30% शुल्क लगाया जाएगा, जबकि ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25% और फिलीपींस पर 20% शुल्क निर्धारित किया गया है.

घोषित की गई दरें

इससे पहले अप्रैल में ट्रंप ने अपने पहले बैच के दस्तावेजों में लगभग सभी व्यापारिक साझेदारों पर 10% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. कई देशों पर इससे कहीं अधिक दरें भी प्रस्तावित की गई थीं, लेकिन उन्हें लागू करने को स्थगित कर दिया गया था. इस सप्ताह जिन देशों को पत्र भेजे गए हैं, उन्हें पहले घोषित की गई दरों के मुकाबले कुछ हद तक कम टैरिफ दिए गए हैं.

इन टैरिफ के प्रभावी होने की समय-सीमा पहले बुधवार तय की गई थी, जिसे अब 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही, संबंधित देशों को आधिकारिक रूप से जानकारी देने के लिए अमेरिका की ओर से पत्र भेजे गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने इन कदमों को पारस्परिक व्यापार की कमी का परिणाम बताया है और कहा है कि इन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार संतुलित नहीं है. उन्होंने देशों से अपील की है कि अगर वे टैरिफ से बचना चाहते हैं तो अपने उत्पादों का निर्माण अमेरिका में करें.

विभिन्न देशों पर टैरिफ लागू 

ट्रंप प्रशासन ने इससे पहले स्टील, एल्युमिनियम और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी विभिन्न देशों पर टैरिफ लागू किए हैं. मंगलवार को राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि तांबा और दवाइयों पर भी शुल्क लगाने की योजना है. ट्रंप की इस नीति को अमेरिका में 'प्रोटेक्शनिज्म' यानी संरक्षणवादी नीति के रूप में देखा जा रहा है.

calender
09 July 2025, 10:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag