"‘मुझे उम्मीद था भारत...,’ ट्रंप का ऑपरेशन सिंदूर पर पहला बयान"

बुधवार तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला किया. इस घटनाक्रम के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव को देखते हुए ऐसी कोई कार्रवाई संभावित थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से मौजूद था और इस तरह की कोई कार्रवाई अपेक्षित थी. ट्रंप ने आशा जताई कि यह संघर्ष जल्द ही समाप्त हो जाएगा और शांति कायम होगी.

ट्रंप की प्रतिक्रिया

ट्रंप ने कहा कि हमने अभी-अभी इसके बारे में सुना जब हम ओवल ऑफिस में जा रहे थे. अतीत को देखते हुए अनुमान था कि कुछ न कुछ होगा. भारत और पाकिस्तान लंबे समय से संघर्ष में रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह टकराव जल्द शांत हो जाएगा. 

15 दिन बाद कार्रवाई 

भारतीय सेना ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बुधवार तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के करीब 9 ठिकानों को निशाना बनाया.

राजनाथ सिंह ने सराहा

इस हमले के तुरंत बाद भारत सरकार की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि ये सभी ठिकाने भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश में शामिल थे. सेना की इस कार्रवाई को देशभर में सराहा गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आधी रात को सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए सेना की सराहना की.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी भारतीय सेना को सलामी दी और देश के वीर जवानों को सम्मान प्रकट किया.

calender
07 May 2025, 07:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag