score Card

मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ बढ़ सकते हैं ट्रंप, 2 अप्रैल के बाद होगा बड़ा फैसला!

Donald Trump Says Tariffs On Mexico: और मैक्सिको को बड़ी चेतावनी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के उत्तरी अमेरिकी पड़ोसियों पर टैरिफ "बढ़ सकता है", लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि 2 अप्रैल के बाद इस मुद्दे पर व्यवसायों को स्पष्टता मिलेगी, जब उनके पारस्परिक कर लागू होने वाले हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Donald Trump Says Tariffs On Mexico: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि टैरिफ दरें समय के साथ और बढ़ सकती हैं.उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी व्यापार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. ट्रंप के अनुसार, 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैक्स (प्रतिस्पर्धात्मक कर) लागू होंगे, जिससे कंपनियों को अमेरिकी बाजार में अधिक पारदर्शिता मिलेगी.

फॉक्स न्यूज के "संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स विद मारिया बार्टिरोमो" शो में दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको को दी गई एक महीने की राहत "सिर्फ एक छोटा सा ब्रेक" थी. वहीं, जब उनसे 2025 में संभावित मंदी (Recession) पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट भविष्यवाणी करने से इनकार कर दिया.

टैरिफ और बढ़ सकते हैं – ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "टैरिफ समय के साथ बढ़ सकते हैं, वे बढ़ भी सकते हैं... यह देश हर राष्ट्र और हर कंपनी द्वारा लूटा गया है. हमने इस स्तर का शोषण पहले कभी नहीं देखा, लेकिन अब हम इसे वापस लेने जा रहे हैं."

बार बार टैरिफ पर रोक लगा रहे ट्रंप

आपको बता दें कि ट्रंप ने फरवरी में, USMCA (संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते) के तहत मैक्सिकन और कनाडाई वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि, इसे एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया था और फिर बीते मंगलवार से लागू कर दिया गया. लेकिन इसके अगले ही दिन ट्रंप ने ऑटोमेकर्स पर लगाए गए टैरिफ को एक और महीने के लिए टाल दिया. फिर गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर रुख बदला और मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को 2 अप्रैल तक रोक दिया.

"अब और मोहलत नहीं" – ट्रंप

ट्रंप ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह अप्रैल तक का एक ट्रांजिशन है, उसके बाद मैं यह नहीं करने वाला. मैंने ऑटोमेकर्स से कहा, ‘देखो, मैं यह एक बार कर रहा हूं. उन्होंने यह भी दोहराया कि अमेरिकी कंपनियों को उत्पादन अपने देश में ही करना चाहिए. उनका कहना था, "अगर यहीं उत्पादन होगा, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा."

क्या अमेरिका में मंदी आने वाली है?

अमेरिकी बाजार में बढ़ते टैरिफ और व्यापार तनाव के कारण आर्थिक मंदी की आशंका जताई जा रही है. इस पर जब ट्रंप से पूछा गया कि 2025 में अमेरिका मंदी का सामना करेगा या नहीं, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है. हम जो कर रहे हैं वह बहुत बड़ा है, और ट्रांजिशन में थोड़ा समय लगता है. लेकिन यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा."

क्या ट्रंप रक्षा बजट में कटौती करेंगे?

ट्रंप प्रशासन के तहत सरकारी खर्चों में कटौती की योजना पर भी चर्चा हो रही है. अरबपति कारोबारी और उनके सलाहकार एलन मस्क इस मुद्दे पर विशेष रूप से जोर दे रहे हैं.जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे रक्षा बजट (Defense Spending) में कटौती करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं इसे कम करना पसंद करूंगा, लेकिन अभी नहीं."उन्होंने कहा कि चीन, रूस और अन्य समस्याएं सामने हैं. दुर्भाग्य की बात यह है कि हमें परमाणु हथियारों पर इतना खर्च करना पड़ रहा है.

calender
11 March 2025, 08:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag