score Card

'युद्ध खत्म नहीं किया तो...',ट्रंप की पुतिन को वॉर्निंग, यूक्रेन के लिए रूस से भिड़ेगा अमेरिका!

Trump Putin warning: डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी कि अगर वह शांति वार्ता नहीं करता, तो अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पुतिन से मिल सकते हैं, लेकिन रूस को शांति वार्ता के लिए सहमत होना होगा. ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार भेजने पर विचार किया. पुतिन ने शांति के लिए दीर्घकालिक समाधान की बात की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Putin warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस को यूक्रेन युद्ध को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि यदि रूस ने यूक्रेन के मामले पर बातचीत करने का रास्ता नहीं अपनाया, तो वह रूस पर अतिरिक्त आर्थिक प्रतिबंध लगाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कभी भी मिल सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि वह युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाएं.

यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह रूस पर दबाव डालने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन के मुद्दे पर रूस की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर वह कड़े आर्थिक प्रतिबंधों के साथ रूस को काबू करने की कोशिश करेंगे.

ट्रंप का रूसी समकक्ष से मिलने का प्रस्ताव

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कभी भी व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं, यदि पुतिन युद्ध के हल के लिए वार्ता शुरू करने को तैयार होते हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि यह एक भयावह स्थिति है, जिसमें लाखों लोग मारे जा रहे हैं और शहरों की हालत बेहद खराब हो चुकी है. उनका मानना है कि अगर अमेरिका में सक्षम नेतृत्व होता, तो यह युद्ध कभी नहीं होता. ट्रंप का कहना था, "यदि मैं राष्ट्रपति होता, तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता, लेकिन चुनाव में धांधली की वजह से यह स्थिति आई."

रूस पर ट्रंप का दबाव

यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने रूस को दो टूक संदेश दिया कि अगर वह युद्ध विराम की मांग पर बातचीत के लिए तैयार नहीं हुआ, तो वह रूस पर और भी सख्त प्रतिबंध लगा सकते हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि मीडिया द्वारा रिपोर्ट किए गए आंकड़े वास्तव में मारे गए लोगों की संख्या को पूरी तरह से दर्शाते नहीं हैं और इसका कारण शायद सरकारी आंकड़े न जारी करना हो सकता है.

क्या अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजता रहेगा?

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यूक्रेन को हथियार भेजने या इसे रोकने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत कर रहे हैं और इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा."

पुतिन और ट्रंप का टकराव

ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध पर एक बड़ा टकराव देखा जा सकता है. जहां ट्रंप युद्ध रोकने के लिए बातचीत चाहते हैं, वहीं पुतिन की स्थिति स्पष्ट है. पुतिन का कहना है कि वह अस्थायी युद्धविराम के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि शांति प्रक्रिया का उद्देश्य दीर्घकालिक हो. पुतिन का मानना है कि दुश्मन को फिर से ताकत जुटाने का मौका नहीं दिया जा सकता.

calender
22 January 2025, 09:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag