score Card

पाकिस्तान में भूकंप के झटके, फिर डोली पड़ोसी मुल्क की धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता

पाकिस्तान में शुक्रवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जो इस हफ्ते चौथी बार महसूस किया गया. भूकंप के कारण फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के भूकंपीय जोखिम और आपदा प्रबंधन चुनौतियां लगातार बनी हुई हैं.

पाकिस्तान में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 4.2 थी. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के 32.57 उत्तरी अक्षांश और 69.82 पूर्वी देशांतर पर स्थित था. ये भूकंप दोपहर 1:37 बजे आया और इसके कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान या जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये पाकिस्तान में इस हफ्ते चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले गुरुवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप और मंगलवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप आ चुका था. पाकिस्तान में मई महीने में ये चौथा भूकंप था और इन घटनाओं के दौरान किसी भी प्रकार के बड़े नुकसान या चोट की खबर नहीं आई है.

पाकिस्तान में लगातार भूकंप का कारण

पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में शामिल है जो भूकंपीय दृष्टि से बहुत सक्रिय हैं. यहां हिमालयन प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराव का क्षेत्र स्थित है, जिसके कारण यहां भूकंपों का आना आम बात है. पाकिस्तान में कई प्रमुख फॉल्ट लाइनों जैसे बलूचिस्तान फॉल्ट ज़ोन और कराकोरम फॉल्ट मौजूद हैं, जहां टेक्टोनिक गतिविधियां ज्यादा होती हैं. इस वजह से यहां बार-बार भूकंप आते रहते हैं, जो कभी-कभी विनाशकारी भी साबित हो सकते हैं.

पाकिस्तान में भूकंप का इतिहास

पाकिस्तान में भूकंप का इतिहास बहुत ही भयावह रहा है. 2005 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 80,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा 2013 में भी 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. इस प्रकार के भूकंप पाकिस्तान के लिए एक बड़ी आपदा साबित हो सकते हैं और इसके चलते व्यापक नुकसान होता है.

आपदा प्रबंधन में चुनौतियां

पाकिस्तान में आपदा प्रबंधन प्रणाली (NDMA) को भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. पाकिस्तान के ज्यादातर क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर कमजोर है और संसाधनों की कमी भी एक बड़ी समस्या है. इसके अलावा, कई क्षेत्रों में जानकारी का अभाव भी भूकंप जैसे आपदाओं को और ज्यादा खतरनाक बना देता है. ऐसे में, पाकिस्तान सरकार को बेहतर आपदा प्रबंधन योजनाओं को लागू करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इन आपदाओं से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके.

calender
30 May 2025, 02:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag