score Card

पाकिस्तान के पंजाब में बड़ा धमाका, केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 16 मजदूरों की मौत...कई घायल

पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 16 मजदूरों की मौत और 6 के घायल होने की घटना सामने आई. धमाका इतना जोरदार था कि पास के घर भी प्रभावित हुए. शुरुआती जांच में लापरवाही और खराब पाइपलाइन को कारण बताया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 20 मजदूरों में से 16 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पांच किलोमीटर के दायरे में घरों और इमारतों में कंपन महसूस किए गए, जिससे स्थानीय निवासी दहशत में आ गए.

पाइप पर दबाव पड़ने से हुआ तेज धमाका 

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री के भीतर मौजूद केमिकल बॉयलर में अचानक तेज धमाका हुआ. प्रारंभिक जांच में बताया गया कि बॉयलर का पाइप कई जगह से क्षतिग्रस्त था और लंबे समय से उसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया. समय के साथ दबाव बढ़ने पर पाइप फट गया और इससे श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए, जिनका असर पास के चार घरों तक पहुँच गया. प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है ताकि सभी प्रभावितों को सहायता मिल सके.

CM मरियम कर रहीं हैं घटना की निगरानी
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने पूरे मामले की व्यक्तिगत निगरानी शुरू कर दी है. उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित परिवारों की सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के लिए पाँच सदस्यीय विशेष टीम गठित की है, जो सुरक्षा मानकों और ज़िम्मेदारियों की पूरी पड़ताल करेगी.

फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, एक आरोपी अब भी फरार
धमाके के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँची और फैक्ट्री के मालिक बिलाल को हिरासत में ले लिया. उस पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी और श्रमिकों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है. एक अन्य आरोपी चुगतई घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने सभी संबंधित विभागों रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक इकाइयों को पूरी तरह सहयोग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि घटना के हर पहलू की सच्चाई सामने आ सके.

calender
21 November 2025, 04:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag