score Card

इन 10 देशों में बैन है फेसबुक और इंस्टाग्राम, खोलते ही हो सकती है जेल

कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं. जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम चलाने पर जेल तक हो जाती है. आज हम आपको दस ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां सोशल मीडिया पर पाबंदी है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

भारत में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फेसबुक और इंस्टाग्राम के दीवाने हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल हम इतनी ज़्यादा मात्रा में करते हैं कि सुबह उठते ही हम सबसे पहले फेसबुक या व्हाट्सएप के मैसेज चेक करते हैं और रात को सोते वक्त इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं. भारत में हर किसी को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी है. सोशल मीडिया ने कई लोगों को स्टार भी बना दिया है और कुछ की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. लेकिन अब भारत सरकार ने डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) नामक एक नया कानून पेश किया है. इस कानून के मुताबिक, बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होगी.

कुछ देशों में सोशल मीडिया पर पाबंदी

कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सोशल मीडिया पर पूरी तरह से पाबंदी है. इन देशों में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते और अगर वे इसका उल्लंघन करते हैं तो उन्हें जेल तक हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

सोशल मीडिया बैन करने वाले देशों की लिस्ट

यहां हम आपको 10 देशों के बारे में बताएंगे जहां सोशल मीडिया पर पाबंदी है:

  • उत्तर कोरिया - यहां इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी पाबंदी है.
  • चीन - चीन में कई सोशल मीडिया साइट्स पर बैन है, लेकिन वीचैट को सरकार मॉनिटर करती है.
  • ईरान - यहां फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसी साइट्स पर बैन है.
  • तुर्की - तुर्की में सोशल मीडिया पर सेंसरशिप है.
  • रूस - रूस में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पाबंदी लगाई जा सकती है, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर.
  • सऊदी अरब - यहां सोशल मीडिया पर भी सख्त पाबंदी है.
  • संयुक्त अरब अमीरात - यहां भी सोशल मीडिया साइट्स को लेकर सख्ती है.
  • मिस्त्र - मिस्त्र में सोशल मीडिया पर सख्त नियंत्रण है.
  • वियतनाम - यहां भी सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी है.
  • ब्राजील - ब्राजील में भी सोशल मीडिया पर कुछ सीमित पाबंदियां हैं.

इन देशों में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते या फिर इस पर बहुत सख्त नियम लागू होते हैं.

calender
06 January 2025, 10:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag