score Card

'Elon Musk मेरे बच्चे का बाप है...' फेमस राइटर का दावा, खुद को बताया मस्क के 13वें बच्चे की मां

Elon Musk 13th child: एलन मस्क को लेकर एक सनसनीखेज दावा सामने आया है. मशहूर लेखिका और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एशले सेंट क्लेयर ने कहा है कि उन्होंने पांच महीने पहले मस्क के बच्चे को जन्म दिया है. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, जबकि मस्क की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elon Musk 13th child: दुनिया के सबसे चर्चित अरबपतियों में से एक, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा उनकी किसी नई उपलब्धि को लेकर नहीं, बल्कि एक सनसनीखेज दावे को लेकर हो रही है. मशहूर लेखिका और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि उन्होंने पांच महीने पहले मस्क के बच्चे को जन्म दिया है.

एशले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस चौंकाने वाले दावे के साथ लिखा कि एलन मस्क उनके बच्चे के पिता हैं. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने इस खबर को गोपनीय रखा था, लेकिन मीडिया में इसे लेकर खबरें आने के बाद उन्होंने खुद इसे सार्वजनिक करने का फैसला किया. हालांकि, एलन मस्क की ओर से अब तक इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

लेखिका एशले सेंट क्लेयर का बड़ा दावा

15 फरवरी को एशले सेंट क्लेयर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पांच महीने पहले, मैंने दुनिया में एक नए बच्चे को जन्म दिया और एलन मस्क ही इस बच्चे के पिता हैं." उनकी इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने अब तक हमारे बच्चे की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए यह बात सार्वजनिक नहीं की थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से मीडिया में इसे उजागर किया जा रहा है. मैं चाहती हूं कि हमारा बच्चा एक सामान्य और सुरक्षित माहौल में बड़ा हो. इसलिए, मैं मीडिया से आग्रह करती हूं कि वे हमारे बच्चे के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान करें और गैरजरूरी हस्तक्षेप से बचें."

एलन मस्क और उनके बच्चे

एलन मस्क पहले से ही 12 बच्चों के पिता हैं. उनकी पहली पत्नी जस्टिन मस्क के साथ उनका पहला बच्चा जन्म के 10 हफ्ते बाद ही चल बसा था. इसके बाद, इस जोड़े ने IVF के जरिए पांच बच्चों का स्वागत किया.

इसके अलावा, मस्क के कनाडाई गायिका ग्रिम्स से तीन बच्चे हैं और न्यूरालिंक की एक कार्यकारी से भी उनके तीन और बच्चे हैं. अब, एशले सेंट क्लेयर के दावे के बाद, यह मस्क का 13वां बच्चा हो सकता है. हालांकि, इस पर मस्क की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

कौन हैं एशले सेंट क्लेयर?

एशले सेंट क्लेयर एक जानी-मानी लेखिका और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वह अपनी किताब "Elephants Are Not Birds" के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसे ब्रेव बुक्स ने प्रकाशित किया था.

जून 2021 में New York Post को दिए एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था कि यह किताब ट्रांसजेंडर स्वीकार्यता और ट्रांस पहचान को अपनाने वाले युवाओं की बढ़ती संख्या का स्पष्ट विरोध करती है.

एलन मस्क की प्रतिक्रिया का इंतजार

इस खबर के सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे सिर्फ सुर्खियां बटोरने का तरीका मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं. अब सभी की नजरें एलन मस्क की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं, जो अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

calender
15 February 2025, 12:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag