सुधरे नहीं तो पीछा करेंगे, 'कफन तैयार रखो' पंजाबी सिंगर को फिर धमकी

यह फायरिंग की घटना सोमवार को हुई और सुरक्षा एजेंसियों ने इसे सही बताया है. प्राथमिक जांच के मुताबिक, फायरिंग का शक जयपाल भुल्लर गैंग पर जताया जा रहा है, क्योंकि इस हमले की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है. जेंटा खरड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और उसे खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का करीबी माना जाता है.

Canada: कनाडा में एक बार फिर पंजाबी सिंगर को निशाना बनाया गया है. इस बार पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ सिंगर को धमकी दी गई है कि "कफन तैयार रखो".

सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दबदबे को लेकर कुछ टिप्पणियां की गई हैं और उसमें मूसेवाला, जग्गू भगवानपुरिया जैसे नाम भी शामिल हैं. इसके बाद कनाडा में रहने वाले अन्य पंजाबी सिंगर्स में भी डर का माहौल बन गया है. इस तरह की खबरें पहले भी कई बार आ चुकी हैं, कनाडा में लगातार पंजाबी सिंगरों को निशाना बनाया जा रहा है.

सुधरे नहीं तो पीछा करेंगे

वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि कई बार इस स्थिति को टालने की कोशिश की गई थी, लेकिन यह नहीं हो सका. सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला के साथ शुरुआत की गई, फिर जग्गू भगवानपुरिया से धमकी देकर उनका कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा गया. इसके बाद सिद्धू की मौत पर मजाक उड़ाया गया और उनके लिए एक गाना बनाया गया. पोस्ट में यह भी कहा गया कि सिद्धू को वह अपना पिता मानते थे, लेकिन उनकी मौत के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने लगे थे. अब उन्होंने प्रेम ढिल्लों के साथ गाना दिया और धमकी दी कि अगर वे सुधरे नहीं, तो कहीं भी चले जाएं, वे उनका पीछा करेंगे और मार डालेंगे.

इसके पहले एपी ढिल्लो के घर पर हुई थी फायरिंग

यह धमकी साफ तौर पर प्रेम ढिल्लों को दी गई है, और पोस्ट में कहा गया है कि "कफन तैयार रखो". इससे पहले, सितंबर में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर भी फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. इस मामले में कनाडा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और जांच जारी है.

calender
04 February 2025, 10:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो