score Card

फ्लोरिडा की सीनेटर इलियाना गार्सिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में गिर पड़ीं, मदद के लिए पहुंचे सर्जन जनरल

फ्लोरिडा की सीनेटर इलेआना गार्सिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश होने लगी, लेकिन डॉक्टर लैडापो की तत्परता से उन्हें संभाल लिया गया. कुछ मिनटों में उन्होंने मंच पर वापसी की और पूरा भाषण आत्मविश्वास से पूरा किया.

फ्लोरिडा की सीनेटर इलेआना गार्सिया की मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. वो मंच पर बोलते हुए अचानक बेहोश हो गई, लेकिन फ्लोरिडा के सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ लैडापो ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरने से पहले ही पकड़ लिया, जिससे स्थिति गंभीर होने से बच गई.

ये घटना मियामी में उस समय हुई जब गार्सिया गवर्नर रॉन डीसैंटिस और अन्य राज्य अधिकारियों के साथ जल में फ्लोराइड मिलाने पर प्रतिबंध लगाने की योजना को लेकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी.

मंच पर असहज हुई गार्सिया

अपना वक्तव्य देते समय गार्सिया अचानक रुकी और गला साफ करते हुए बोली- गवर्नर, माफ कीजिए, मुझे बैठना होगा क्योंकि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं. ये कहने के कुछ ही क्षणों बाद वो लड़खड़ाने लगीं और संतुलन खो बैठी.

डॉक्टर की सतर्कता से टली अनहोनी

सीनेटर के पास ही बैठे सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ लैडापो ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उन्हें गिरने से पहले ही थाम लिया. घटना के दौरान वो कहते सुने गए- अरे-अरे, पकड़ लिया, पकड़ लिया, कोई बात नहीं और फिर धीरे-धीरे उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया.

पूरे सभागार ने तालियों से किया स्वागत

सीनेटर गार्सिया को पानी दिया गया और आसपास मौजूद अधिकारियों ने उन्हें ठंडा करने की कोशिश की. कुछ ही मिनटों में उन्होंने खुद को संभाल लिया और फिर से मंच पर लौट आई. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. वापसी के बाद गार्सिया ने मुस्कुराते हुए कहा- क्या आप मजाक कर रहे हैं? ये तो मेरा पल था, मैं इसे छोड़ नहीं सकती थी. नर्वस करने वाला था, लेकिन ये मेरा पल था और गवर्नर डीसैंटिस, आपके इस सहयोग के लिए मैं आभारी हूं.

'कुछ भी नहीं रोक सकता इस महिला को' – मियामी-डेड कमिश्नर

गार्सिया के भाषण के बाद, मियामी-डेड काउंटी के कमिश्नर रोबर्टो गोंजालेज़ ने उनकी हिम्मत की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महिला को फ्लोरिडा के लोगों के लिए लड़ने से कोई चीज़ नहीं रोक सकती. उन्होंने बिना किसी रुकावट के अपना भाषण पूरा किया और ये साबित कर दिया कि वे केवल शब्दों से नहीं, बल्कि अपने आत्मबल से भी जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

calender
07 May 2025, 12:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag