श्रीलंका हिल गया… सरकारी पैसों से पत्नी की लंदन सैर, पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि विक्रमसिंघे ने इस विदेश यात्रा के दौरान सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया, जबकि यह यात्रा आंशिक रूप से निजी थी.

Ranil Wickremesinghe Arrested: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरफ्तारी सितंबर 2023 में लंदन यात्रा को लेकर हुई पूछताछ के बाद हुई. उस समय विक्रमसिंघे एक ब्रिटिश विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जो उनकी पत्नी के सम्मान में आयोजित किया गया था.
कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश
अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था और बाद में उन्हें हिरासत में लेकर कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. आरोप है कि विक्रमसिंघे ने इस विदेश यात्रा के दौरान सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया, जबकि यह यात्रा आंशिक रूप से निजी थी.
बताया जा रहा है कि सितंबर 2023 में विक्रमसिंघे हवाना में जी-77 सम्मेलन में भाग लेने के बाद लंदन रुके थे. वहां वह और उनकी पत्नी मैत्री वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय के एक समारोह में शामिल हुए. इस पर सवाल उठाते हुए पुलिस ने कहा कि लंदन यात्रा पूरी तरह आधिकारिक नहीं थी और इसमें निजी कार्य भी शामिल थे.
विक्रमसिंघे का दावा
हालांकि विक्रमसिंघे ने दावा किया था कि उनकी पत्नी की यात्रा का पूरा खर्च उन्होंने खुद वहन किया और किसी भी तरह से सरकारी फंड का उपयोग नहीं हुआ. इसके बावजूद पुलिस जांच में सामने आया कि उनके बॉडीगार्ड की सुरक्षा और यात्रा से जुड़े कई खर्चे सरकारी खजाने से किए गए. इसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए जब वह सीआईडी कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया.
रानिल विक्रमसिंघे जुलाई 2022 में उस समय राष्ट्रपति बने थे जब गोटाबाया राजपक्षे को देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के चलते पद छोड़ना पड़ा. विक्रमसिंघे को आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को स्थिर करने का श्रेय दिया गया, लेकिन 2024 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब भ्रष्टाचार के इन नए आरोपों ने उनकी राजनीतिक छवि को एक बार फिर संकट में डाल दिया है.


