वेनेजुएला पर ट्रंप ने कसा शिकंजा, तेल टैंकरों की आवाजाही पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, अब क्या करेंगे मादुरो?
डोनाल्ड ट्रंप ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वेनेजुएला के तेल क्षेत्रों से तेल चोरी किया जा रहा है, और इस तेल से मिलने वाली कमाई का इस्तेमाल 'ड्रग टेररिज्म' यानी नशीली दवाओं से जुड़े आतंकवाद को फंडिंग करने में हो रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका अब इस तरह की संगठित चोरी और आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

नई दिल्ली: वेनेजुएला पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है. ट्रंप ने कैराकस में आने-जाने वाले सभी प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर नाकेबंदी (ब्लॉकेड) का आदेश दिया है. इस फैसले से वेनेजुएला-अमेरिका संबंधों में तनाव और गहराने के संकेत आ रहे हैं.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला की चुराई गई तेल संपदा का इस्तेमाल अपराध, आतंकवाद और मानव तस्करी के लिए किया जा रहा है. ट्रंप ने चेतावनी दी कि जब तक अमेरिका का तेल, जमीन और अन्य संपत्तियां वापस नहीं की जातीं, तब तक दबाव और बढ़ेगा.
ट्रंप का बड़ा दावा
अपने पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि वेनेजुएला पूरी तरह से दक्षिण अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े नौसैनिक बेड़े से घिरा हुआ है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य बेड़ा वेनेजुएला के चारों ओर तैनात किया गया है और यह सैन्य जमावड़ा आगे और बढ़ सकता है.
अमेरिकी सरकार का आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मादुरो सरकार को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. ट्रंप ने ड्रग तस्करी, अपहरण, मानव तस्करी और हिंसा के आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि वेनेजुएला का शासन अंतरराष्ट्रीय अपराधों में शामिल है.
उन्होंने दावा किया कि वेनेजुएला के तेल क्षेत्रों से तेल चुराया गया और उसका इस्तेमाल ड्रग आतंकवाद को वित्तपोषित करने में किया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब इस तरह की व्यवस्थित चोरी और आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा.
तेल टैंकरों पर नाकेबंदी का आदेश
ट्रंप द्वारा घोषित आदेश के तहत अमेरिकी बल वेनेजुएला आने-जाने वाले प्रतिबंधित तेल टैंकरों को रोकेंगे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस नाकेबंदी को किस तरह लागू किया जाएगा या इसमें अमेरिका के सहयोगी देश शामिल होंगे या नहीं.
आव्रजन से भी जोड़ा गया फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस कदम को अवैध आव्रजन से भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन के दौरान जो वेनेजुएलाई नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए थे, उन्हें तेजी से वापस भेजा जा रहा है.
कैरेबियन में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी बढ़ी
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब कैरेबियन क्षेत्र और वेनेजुएला के पास अमेरिकी सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसमें नौसैनिक तैनाती, हवाई गश्त और अवैध गतिविधियों के आरोप में जहाजों की जब्ती शामिल है. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि इसी सप्ताह वेनेजुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को अमेरिका ने जब्त किया है.
मादुरो का पलटवार और संयुक्त राष्ट्र पर आरोप
वहीं, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने आरोप लगाया कि ट्रंप का असली मकसद उन्हें सत्ता से हटाना है. मादुरो ने संयुक्त राष्ट्र पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाया और कहा कि निजी जहाज पर ले जाए जा रहे वेनेजुएला के तेल को रोकना का एक रूप है.
कांग्रेस की मंजूरी के बिना कार्रवाई
ट्रंप के रिपब्लिकन प्रशासन ने वेनेजुएला के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए अमेरिकी कांग्रेस से औपचारिक अनुमति नहीं ली है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अब तक अमेरिकी ड्रग अभियान के तहत कैरेबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में 25 ज्ञात हमलों में कम से कम 95 लोगों की मौत हो चुकी है.


