score Card

महलों से मसाज रूम तक, प्रिंस एंड्रयू ने हजारों महिलाओं से बनाए संबंध... नई किताब में हुआ बड़ा खुलासा

एंड्रयू लॉनी की नई किताब The Rise and Fall of the House of York में ड्यूक ऑफ यॉर्क, प्रिंस एंड्रयू पर संगीन यौन आरोप लगाए गए हैं. किताब में बताया गया कि एंड्रयू ने बैंकॉक में 40 महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए, वह जेफ्री एप्सटीन के बेहद करीबी थे. मॉडल्स, कर्मचारी और गवाहों के बयान उनके यौन दुर्व्यवहार को उजागर करते हैं, जिससे उनकी छवि बुरी तरह धूमिल हुई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

The Rise and Fall of the House of York: रॉयल बायोग्राफर एंड्रयू लॉनी की नई किताब The Rise and Fall of the House of York में राजकुमार एंड्रयू (ड्यूक ऑफ यॉर्क) से जुड़ी सनसनीखेज कथाएं उकेरी गई हैं. किताब में उनकी जेफ्री एप्सटीन से निकटता, सनातन यौन प्रवृत्तियों और सेक्स मंडियों जैसी कहानियों का विवरण है, जिसने ब्रिटिश राजपरिवार की इमेज को झकझोर दिया है. आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से...

एप्सटीन के कथन से खुली दर्दनाक हकीकत

दरअसल, लॉनी के अनुसार, एप्सटीन ने खुद और एंड्रयू को “सीरियल सेक्स एडिक्ट्स” करार दिया था. एप्सटीन ने महिलाओं की रिपोर्ट के आधार पर कहा, “वह वहाँ ऐसा करता है जो मुझे भी अजीब लगता है और मैंने कई तरह की चीज़ें देखी हैं.” यह बयान एड्रयू की लज्जा-पीड़ित छवि प्रस्तुत करता है.

आधी रात की चर्चाएं और महिलाओं का तांता
लॉनी ने किताब में बताया कि बैंकाक के एक होटल में एंड्रयू ने एक वीकेंड की रात्रि में 40 से अधिक महिलाओं को अपने कक्ष में भेजने की मांग की थी. एक गवाह ने बताया कि जैसे ही एक महिला जाती, दूसरी तुरंत आ जाती थी. इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि वह “सेक्स में लिप्त पुरुष” की छवि बनाए हुए था.

20 वर्षीय मॉडल ने बताया, शोषण का एहसास
एक 20 वर्षीय मॉडल ने बताया कि उसके साथ एंड्रयू ने “किंकी” यौन गतिविधि की मांग की और कहा कि वह एक खुले विवाह में रह रहा है. कुछ दिनों बाद वह अचानक गायब हो गया. उसे ऐसा लगा जैसे उसका उपयोग केवल उसके यौन कल्पनाओं को पूरा करने तक ही था.

रॉयल लॉज की मसाज करने वाली की शिकायत
मसाज विशेषज्ञ एम्मा ग्रूनबाम ने लॉज में काम करते समय एंड्रयू को लगातार यौन उत्पीडन करने वाला बताया था. उसने कहा कि वह “प्रोफेशनल स्पोर्ट्स थेरेपी सत्र” के दौरान भी असामान्य व्यवहार करता था, जो किसी पेशेवर के लिए अस्वीकार्य है. कुछ पूर्व कर्मचारी भी एंड्रयू के व्यवहार को लेकर चिंतित थे. एक महिला ने बताया कि कर्मचारियों को उनके पास जाने से मना किया जाता था. वह अक्सर स्टाफ क्वार्टर में बिना अनुमति पहुंच जाते थे, बावजूद इसके कोई प्रभावी कार्रवाई कभी नहीं की गई.

ट्रंप ने एंड्रयू को दी थी मसाज लिस्ट 
किताब में बताया गया कि 2000 में एक सोशल इवेंट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एंड्रयू को महिलाओँ की मसाज लिस्ट दी थी. यह संवाद बहुत ही अश्लील था और दोनों के व्यवहार की गंभीर आलोचना को जन्म देता है.

16 मिलियन डॉलर का सुलह से शांत हुआ मामला 
वर्जीनिया गिउफ़्रे ने आरोप लगाया था कि एंड्रयू ने जब वह 17 साल की थी, तब उसका यौन शोषण किया था. एंड्रयू ने इन आरोपों से इनकार किया, पर 2022 में लगभग 16 मिलियन डॉलर के सिविल सुलह से मामला शांत हुआ. कई लोग यह मानते हैं कि यह सामंजस्य एक अप्रत्यक्ष स्वीकारोक्ति के रूप में देखा गया.

एक राजकुमार की गिरी हुई प्रतिष्ठा
लॉनी की किताब एक ऐसे राजकुमार की छवि सामने लाती है जो कभी ब्रिटिश प्रतिष्ठा का प्रतीक था, लेकिन अब यौन विवादों और अनैतिक व्यवहार की वजह से अपदस्थ हो चुका है. राजकुमार एंड्रयू की यह यात्रा गिरावट के शीर्ष पर है, एक गिरी हुई शाही प्रतिष्ठा की कहानी, जो अत्याधिक यौन आरोपों से दागदार हो गई है.

calender
06 August 2025, 07:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag