score Card

रक्षाबंधन पर CM योगी का बड़ा ऐलान, 3 दिन बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए 8, 9 और 10 अगस्त को मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की. जनसभा में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने, विद्यालयों का राजनीतिकरण करने और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान बदल चुकी है और युवाओं में आत्मविश्वास लौटा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

UP Free Bus Service : उत्तर प्रदेश के CM योगी ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने घोषणा की है कि 8, 9 और 10 अगस्त को प्रदेश की सभी परिवहन निगम की बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. यह घोषणा उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य बहनों को अपने भाइयों के पास रक्षाबंधन मनाने में सहूलियत देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक छोटा प्रयास है प्रदेश की माताओं-बहनों को सम्मान देने का, जिससे वे सुरक्षित और सुविधा जनक यात्रा कर सकें.

विद्यालयों के राजनीतिकरण का आरोप

मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने कभी भी शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की ईमानदार कोशिश नहीं की, बल्कि विद्यालयों को राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया. सीएम योगी के अनुसार, जहां भाजपा सरकार बच्चों को संस्कार आधारित शिक्षा देने पर ध्यान दे रही है, वहीं समाजवादी पार्टी ने शिक्षा व्यवस्था का केवल दुरुपयोग किया.


शिक्षक भर्ती में भाई-भतीजावाद
सीएम योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं थी. उनके अनुसार, सपा ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया और शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सपा के दौर में हर जिले में कोई न कोई माफिया सक्रिय था और पूरा प्रदेश अराजकता की चपेट में था. आज, योगी सरकार के नेतृत्व में व्यवस्था बदली है और शिक्षकों की भर्ती में निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है.

प्रदेश की बदलती पहचान पर CM का दावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी जोर देकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान बदल गई है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूपी का नागरिक दूसरे राज्यों में जाते समय अपनी पहचान छुपाता था, लेकिन आज वही नागरिक गर्व से कहता है कि वह उत्तर प्रदेश से है. उन्होंने इसे डबल इंजन की सरकार की नीतियों और सुशासन का परिणाम बताया. उनका कहना था कि यह केवल कानून व्यवस्था का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सामाजिक बदलाव का प्रमाण है.

BJP और सपा की वैचारिक दूरी को बताया मुख्य अंतर
अपने पूरे भाषण में मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि भाजपा और समाजवादी पार्टी की विचारधारा में मौलिक भिन्नता है. एक ओर भाजपा शिक्षा, सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता देती है, वहीं सपा जातिवाद, परिवारवाद और अराजकता को बढ़ावा देती है. योगी आदित्यनाथ ने इस भाषण के ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश की कि भाजपा की सरकार न केवल विकास के लिए काम कर रही है, बल्कि सामाजिक मूल्यों और परंपराओं को भी मजबूती से आगे बढ़ा रही है.

calender
06 August 2025, 06:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag