score Card

सुखना लेक का बढ़ा जलस्तर, खोले गए फ्लडगेट... प्रशासन ने नागरिकों से की सावधानी बरतने की अपील

हिमाचल प्रदेश और पंजाब में लगातार बारिश के चलते चंडीगढ़ की सुखना झील का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है, जिस कारण एहतियातन एक फ्लडगेट खोला गया. आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के कई हिस्सों में तेज बारिश, गरज और बिजली की चेतावनी दी है. हिमाचल में भूस्खलन और जलभराव से हालात और बिगड़ गए हैं, यातायात बाधित है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Sukhna Lake Chandigarh : चंडीगढ़ की पहचान मानी जाने वाली सुखना झील का जलस्तर लगातार बारिश के चलते खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए तीन में से एक फ्लडगेट खोल दिया है ताकि अतिरिक्त पानी को निकाला जा सके. इसके साथ ही सुखना चोई के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, जहां प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर रखी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.


मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा के लिए त्वरित मौसम चेतावनी जारी की है. पंजाब के खरड़, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नंगल, गढ़शंकर और बलाचौर जैसे इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, समराला, जालंधर, नवांशहर, होशियारपुर, गुरदासपुर और अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है. हरियाणा और चंडीगढ़ में भी इसी प्रकार की मौसम गतिविधि देखने को मिल सकती है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर बने हुए हैं. खासकर कुल्लू और मंडी जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके साथ ही कई नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. साथ ही लगातार भूस्खलन और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है और यात्रियों को बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा है. इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि बिना अनावश्यक यात्रा न करें.

हालात पर कड़ी नजर, सावधानी ही सुरक्षा
तेजी से बिगड़ते मौसम और जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. लोगों को भी सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके.

calender
06 August 2025, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag