score Card

सपा ने 'ग' से 'गधा' पढ़ाया, उनकी बुद्धि भी गधे जैसी... मुरादाबाद में विपक्ष पर बरसे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सपा ने शिक्षा और संस्कारों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी बच्चों को "ग" से गणेश पढ़ाती है, वहीं सपा ने "ग" से गधा पढ़ाया. योगी ने सपा पर माफियाराज, भाई-भतीजावाद और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने के आरोप लगाए, साथ ही यूपी की बदली छवि पर गर्व जताया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Uttar Pradesh News :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में एक जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां बच्चों को संस्कारों से जोड़ने का कार्य कर रही है, वहीं सपा ने शिक्षा को मजाक बना दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय जब बच्चों को “ग” से “गणेश” पढ़ाया जाता था, तब सपा सरकार ने “ग” से “गधा” पढ़ाने की कोशिश की. योगी ने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के इस दृष्टिकोण से उनकी बुद्धि भी “गधी जैसी” हो गई है.

राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे विद्यालय

सीएम योगी ने सपा पर यह आरोप भी लगाया कि वे शिक्षा का स्तर सुधारने की जगह विद्यालयों को राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं. उन्होंने डबल इंजन सरकार की ओर से शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इसके ठीक विपरीत काम कर रही है.

भाई-भतीजावाद और अराजकता फैलाने का आरोप
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने का दोषी ठहराते हुए कहा कि उनके शासन में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं थी और भाई-भतीजावाद हावी था. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में हर जिले में कोई न कोई माफिया सक्रिय था और पूरा प्रदेश अराजकता की आग में झुलस रहा था.

अब यूपी की पहचान बदली है
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पहले जब उत्तर प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में जाते थे तो उन्हें अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से यूपी की छवि बदली है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का युवा आत्मविश्वास के साथ बाहर जाता है और गर्व से कहता है कि वह उत्तर प्रदेश से है. यह भाषण राजनीतिक हमले के साथ-साथ शिक्षा और सामाजिक मूल्यों को लेकर भाजपा और सपा की विचारधारात्मक भिन्नता को भी उजागर करता है.

calender
06 August 2025, 06:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag