शिकागो से दिल्ली जा रही फ्लाइट यूं नहीं लौटी वापस, सामने आई तस्वीरों ने चौंकाया
6 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइट A-126, जो शिकागो से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी. उसे तकनीकी कारणों से वापस शिकागो एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा था. अब इस तकनीकी समस्या का कारण सामने आया है. एयर इंडिया ने 10 मार्च को बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि विमान के टॉयलेट की पाइपलाइन में पॉलिथीन बैग, कपड़े और चिथड़े फंस गए थे.

Air India Flight: शिकागो से नई दिल्ली कि लिए उड़ान भर रही फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा था. ऐसे में करीब 12 घंटे तक सैकड़ों यात्री प्लेन में फंसे रहे. इस दौरान प्लेन वापसी की वजह तकनीकी समस्या बताई गई थी. जांच में सामने आया है कि शौचालय की पाइपलाइन में कचड़ा फंस गया था. ये सामान शौचालय से फ्लश करने के बाद पाइपलाइन में जाकर जाम हो गए थे, जिससे फ्लाइट को वापस लौटाना पड़ा.
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि उड़ान के लगभग एक घंटे और पैंतालीस मिनट बाद, चालक दल को पता चला कि फ्लाइट के कई शौचालय जाम हो गए हैं. इसके बाद आठ में से 12 शौचालयों में से चार पूरी तरह से बेकार हो गए थे, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
समस्या के समय अटलांटिक सागर के ऊपर था विमान
यह समस्या उस समय सामने आई, जब विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ रहा था और यूरोप के ऐसे हिस्सों से गुजर चुका था, जहां विमान की लैंडिंग कराना संभव था. हालांकि, यूरोप के कई हवाई अड्डों पर रात के समय परिचालन पर प्रतिबंध के कारण विमान को शिकागो वापस लौटाने का फैसला लिया गया. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया.
5 मार्च को ही कुछ लोगों ने शेयर की थी जानकारी
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "हमें 5 मार्च को शिकागो से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI126 के शौचालयों के अनुपयोगी होने के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स मिलीं. जांच में पता चला कि फ्लश करने के दौरान पॉलिथीन बैग, चिथड़े और कपड़े पाइपलाइन में फंस गए थे."
एयर इंडिया की यात्रियों से अपील
एयर इंडिया ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे शौचालयों का उपयोग केवल उन्हीं उद्देश्यों के लिए करें, जिनके लिए वे बनाए गए हैं. एयर इंडिया ने यह भी बताया कि पहले भी अन्य उड़ानों में टीमों को शौचालयों में कंबल, इनरवियर और डायपर जैसी वस्तुएं मिली थीं, जिन्हें अव्यवस्थित रूप से फ्लश किया गया था.


