गाजा की जमीन पर इंसानियत लहूलुहान! राहत केंद्र पर ग्रेनेड अटैक, दो अमेरिकी घायल

गाजा के दक्षिणी हिस्से में एक राहत केंद्र पर शनिवार को हुए संदिग्ध ग्रेनेड हमले में दो अमेरिकी सहायता कर्मी घायल हो गए. गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) ने इस हमले के पीछे हमास का हाथ होने की आशंका जताई है. हमला उस समय हुआ जब खान यूनुस के एसडीएस-3 केंद्र पर खाद्य वितरण का कार्य चल रहा था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gaza Aid Site Targeted: गाजा के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को एक मानवीय सहायता केंद्र पर संदिग्ध ग्रेनेड हमले में दो अमेरिकी सहायता कर्मी घायल हो गए. गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) के अनुसार, यह हमला एक सुनियोजित आतंकी वारदात थी, जिसमें हमलावरों ने खाद्य वितरण अभियान के दौरान अमेरिकी कर्मियों को निशाना बनाया.

GHF, जो अमेरिका और इजरायल समर्थित संगठन है, ने बताया कि यह घटना खान यूनुस स्थित एसडीएस-3 केंद्र पर हुई, जहां हजारों गाजावासियों को सफलतापूर्वक राशन वितरित किया गया था. संगठन ने कहा कि घायल अमेरिकी कर्मचारी खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

खाद्य वितरण के दौरान हुआ हमला

GHF की ओर से समाचार एजेंसी एएफपी को दिए गए बयान में कहा गया, "आज सुबह, दो अमेरिकी सहायता कर्मी एसडीएस-3 केंद्र पर खाद्य वितरण अभियान के दौरान हुए एक लक्षित आतंकी हमले में घायल हो गए."

GHF ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार, दो हमलावरों ने अमेरिकियों पर दो ग्रेनेड फेंके. यह हमला खाद्य वितरण के ठीक अंत में हुआ, जब अधिकांश लाभार्थी केंद्र से जा चुके थे.

हमास पर शुरुआती संदेह

GHF का कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह हमला हमास की ओर से किया गया हो सकता है, हालांकि जांच अभी जारी है. संगठन ने कहा, "प्रारंभिक संकेत हैं कि यह हमास की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई थी. GHF इस हमले की जांच कर रहा है और जैसे-जैसे और जानकारी उपलब्ध होगी, उसे साझा किया जाएगा."

हम नहीं रुकेंगे: GHF

हमले के बावजूद GHF ने अपने मानवीय कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है. गौरतलब है कि 26 मई को GHF ने गाजा में अपना काम शुरू किया था, जब इज़राइल ने UN की फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी के जरिए सहायता पहुंचाना बंद कर दिया था.

GHF ने अब तक हजारों नागरिकों तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाया है. हालांकि, अक्सर वितरण स्थलों पर अफरातफरी के हालात बन जाते हैं, और इजरायली सेना द्वारा फायरिंग की घटनाएं सामने आती रही हैं.

सहायता के इंतजार में 500 से अधिक लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में राशन लेने की कतार में खड़े 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इज़राइली सेना ने इन घटनाओं के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है.

GHF ने इस बात पर जोर दिया कि उसने पहले ही हमास से संभावित खतरे को लेकर कई चेतावनियां जारी की थीं. संगठन ने कहा, "आज का हमला उन चेतावनियों को दुखद रूप से सही साबित करता है."

calender
05 July 2025, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag