Gen Z ने मेडागास्कर में किया तख्तापलट, देश छोड़कर फरार हुए वैश्विक नेता... कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना बने नए राष्ट्रपति
Madagascar new president : मेडागास्कर में कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने सैन्य तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति पद की शपथ ली. यह बदलाव बिजली-पानी की किल्लत से शुरू हुए युवा आंदोलनों के कारण हुआ, जिससे पूर्व राष्ट्रपति राजोएलिना को देश छोड़ना पड़ा. दो वर्षों तक सैन्य नेतृत्व में संक्रमणकालीन सरकार शासन करेगी. अफ्रीकी संघ और संयुक्त राष्ट्र ने इस तख्तापलट की निंदा की है, जबकि देश की जनता लोकतांत्रिक सुधार की उम्मीद कर रही है.

Madagascar New President : अफ्रीकी द्वीपीय राष्ट्र मेडागास्कर में एक नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम के तहत कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. यह सत्ता परिवर्तन एक सैन्य तख्तापलट के जरिए हुआ, जिसे GEN-Z यानी युवा वर्ग के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. इस आंदोलन के बाद पूर्व राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना को पद छोड़ना पड़ा और वे फिलहाल निर्वासन में हैं.
शपथ ग्रहण समारोह और सत्ता का हस्तांतरण
बिजली और पानी की किल्लत से शुरू हुआ आंदोलन
तख्तापलट की जड़ें बिजली और पानी की भारी किल्लत से शुरू हुए जन आंदोलन में हैं, जिसने धीरे-धीरे व्यापक सरकार विरोधी विद्रोह का रूप ले लिया. हजारों युवाओं ने राष्ट्रपति राजोएलिना के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए. यह वही राजोएलिना हैं, जो खुद 2009 में एक तख्तापलट के जरिए सत्ता में आए थे. लेकिन इस बार युवाओं ने सेना के सहयोग से उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया.
युवाओं की उम्मीदें और चिंताएं
हालांकि कुछ युवा इस परिवर्तन से उत्साहित हैं, लेकिन कई ने सैन्य शासन को लेकर चिंता भी जताई है. 18 वर्षीय छात्र मिओटी एंड्रियानाम्बिनिंट्सोआ ने इसे सिर्फ एक पड़ाव बताया और कहा कि असली लक्ष्य अभी बाकी हैं. वहीं 23 वर्षीय फ्रैंको रामाननवारिवो ने ऐसी सरकार की मांग की जो जनता के करीब हो. इससे स्पष्ट होता है कि मेडागास्कर की नई पीढ़ी केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि नीतिगत और सामाजिक बदलाव चाहती है.
सैन्य तख्तापलट की UNO ने की निंदा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अफ्रीकी संघ ने इस सैन्य तख्तापलट की निंदा की है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को डर है कि मेडागास्कर एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता की चपेट में आ सकता है, जैसा इतिहास में कई बार हुआ है.
गहरी होती गरीबी और अर्थव्यवस्था की चुनौतियां
मेडागास्कर की मौजूदा स्थिति अत्यधिक गरीबी से जूझ रही है. 30 मिलियन की आबादी में बड़ी संख्या 20 वर्ष से कम आयु के युवाओं की है, जो बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. वेनिला, नीलम, निकल जैसे संसाधनों के बावजूद प्रति व्यक्ति आय मात्र 600 डॉलर सालाना है. खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं और 1960 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से अब तक मेडागास्कर की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है.
कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना का सैन्य शासन नई उम्मीदों और पुरानी चिंताओं दोनों को जन्म दे रहा है. एक ओर युवाओं को बदलाव की आशा है, तो दूसरी ओर सैन्य नियंत्रण से लोकतंत्र के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आने वाले दो साल मेडागास्कर के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक भविष्य की दिशा तय करेंगे.


