score Card

Video: जेलेंस्की का नया लुक देख ट्रंप हैरान, ड्रेस पर हुई मजेदार बातचीत

व्हाइट हाउस में सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के पहनावे की तारीफ कर माहौल हल्का कर दिया. जेलेंस्की इस बार अपने सामान्य सैन्य लुक की जगह सूट-जैसी ड्रेस में नजर आए. ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, "विश्वास नहीं होता, मुझे ये पसंद आया."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Zelensky Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का स्वागत बड़े ही अनोखे अंदाज में किया. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को देखकर हैरानी जताते हुए मुस्कुराकर कहा, "विश्वास नहीं होता, मुझे ये पसंद आया." यह पल उस गंभीर बैठक के दौरान आया जो रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित थी.

ज़ेलेंस्की इस बार सामान्य सैन्य पोशाक की बजाय ब्लेजर-स्टाइल जैकेट, कॉलर शर्ट, पैंट और कॉम्बैट बूट्स में नजर आए. उनका यह लुक मीडिया और नेताओं दोनों के लिए चौंकाने वाला रहा. हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने जवाब दिया, ये मेरे पास जो है उसमें बेस्ट है." यह माहौल उनके पिछले फरवरी वाले दौरे से बिल्कुल अलग था, जब वार्ता तनावपूर्ण रही थी.

फरवरी की मुलाकात रही थी तनावपूर्ण

फरवरी में हुई पिछली बैठक के दौरान ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने ज़ेलेंस्की को अपमानजनक कहकर चेतावनी दी थी कि भविष्य में अमेरिका का समर्थन यूक्रेन को मिलना मुश्किल हो सकता है. उस समय जेलेंस्की ने अक्सर हाथ बांधकर और गंभीर भावों के साथ बातचीत की थी. दोनों राष्ट्रपति कई बार एक-दूसरे की बातों को काटते नजर आए थे और असहमति के इशारे कर रहे थे.

उसी बैठक में एक कंजरवेटिव पत्रकार ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की से पूछा था कि वे सूट क्यों नहीं पहनते. यह सवाल भी विवाद का कारण बना था और माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया था.

माहौल में दिखी नरमी और मुस्कान

लेकिन सोमवार को हुई मुलाकात में हालात बिल्कुल अलग रहे. इस बार ट्रंप और ज़ेलेंस्की एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनते दिखे और हाथों को गोद में रखकर सहज मुद्रा में बैठे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान माहौल हल्का-फुल्का और दोस्ताना बना रहा.

फिर आई पोशाक पर चर्चा

ट्रंप ने जब पत्रकार ब्रायन ग्लेन को बोलने के लिए कहा तो उन्होंने ज़ेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा, "आप उस सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं." इस पर ट्रंप तुरंत बोले, "मैंने भी यही कहा था!" दोनों नेताओं के बीच यह संवाद बैठक का सबसे यादगार और सकारात्मक पल साबित हुआ.

calender
19 August 2025, 08:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag