score Card

इमरान खान कहां हैं? पाक जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, मौत की अफवाहों पर दिया चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से लगातार जेल की सलाखों के पीछे हैं. एक समय जो मैदान पर गेंद से दुश्मनों को धूल चटाते थे, आज वही कप्तान भ्रष्टाचार सहित दर्जनों मुकदमों का सामना कर रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बीच अडियाला जेल प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. बुधवार को खान के निधन की चर्चाएं तेजी से वायरल हो गई थीं, जिसके बाद हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खान सुरक्षित हैं और जेल में हैं.

इससे पहले इमरान खान की बहनों ने आरोप लगाया था कि जेल के बाहर उनकी पिटाई की गई, जिससे खलबली मच गई थी. हालांकि जेल प्रशासन और सरकारी अधिकारियों ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

जेल प्रशासन का बयान

रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी जेल के एक अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें जेल से ट्रांसफर किए जाने की रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. अधिकारी ने आगे बताया कि खान स्वस्थ हैं और उन्हें मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खान की तबीयत को लेकर चल रही सभी अटकलें गलत और बेबुनियाद हैं.

रक्षा मंत्री का दावा

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इमरान खान को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि खान को जेल में ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं, जो उन्हें हिरासत के दौरान भी नहीं मिली थीं. आसिफ ने कहा कि जाकर खाने का मेन्यू चेक करें, जो उनके लिए आता है. यह फाइव स्टार होटल में भी उपलब्ध नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि खान को टीवी भी दिया गया है, जिसमें वह अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं. इसके अलावा खान के लिए एक्सरसाइज मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं.

आसिफ ने तुलना करते हुए कहा कि हम ठंडे फर्श पर सोते थे, जेल का खाना खाते थे और जनवरी में सिर्फ दो कंबल दिए जाते थे और बगैर पानी के रहते थे.

कब से जेल में बंद हैं इमरान खान

इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उन पर भ्रष्टाचार सहित कई मामले दर्ज हैं. अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें सत्ता से हटाया गया था. अब भी कई मामलों में जांच जारी है और वे न्यायिक हिरासत में हैं.

calender
27 November 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag