इंडोनेशिया में आया भूकंप, 6.6 की तीव्रता से हिली धरती, बाढ़ और भूस्खलन ने पहले ही मचा रखी है तबाही
आज इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है. बताया जा रहा है कि यह भूकंप सिनाबंग शहर से 45 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया.

आज गुरूवार (27 नवंबर) को इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप कोई मामूली नहीं था, बल्कि इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. यह भूकंप सिनाबंग शहर से 45 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया.
दुनियाभर में भूकंप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, हर दिन किसी न किसी देश में प्राकृतिक आपदा को लेकर खबरें आती रहती है. भारतीय समयानुसार इंडोनेशिया में आज सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
प्राकृतिक आपदा से परेशान इंडोनेशिया
इंडोनेशिया लगातार प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. पिछले कुछ दिनों से इंडोनेशिया के नॉर्थ सुमात्रा प्रांत के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक से बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण लैंडस्लाइड्स के मामले भी देखने को मिले.
बता दें, अब तक प्राकृतिक आपदा के कारण लगभग 29 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 67 लोग घायल और 9 लोग लापता हैं, जिनकी तालाश अभी भी जारी है.
भूकंप के झटके से डरे लोग
आज जब इंडोनेशिया के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, उस दौरान सभी लोग तेजी से अपना घर छोड़ बाहर की तरफ भागने लगे. भूकंप इतना तेज था कि कई बड़े घर और इमारते हिल गई जिन क्षेत्रों में भूकंप आया उसके आस-पास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए. उस दौरान जो लोग ऑफिस में काम कर रहे थे, वो लोग भी दौड़कर बाहर की तरफ भागे.
सुनामी की चेतावनी हुआ जारी
भूकंप की वजह से इंडोनेशिया के प्रभावित क्षेत्रों और उसके आसपास के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. चेतावनी में कहा गया है कि सभी लोग सावधान रहे और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाएं.
45 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया भूकंप
इंडोनेशिया में आया यह भूकंप कोई मामूली भूकंप नहीं था. बताया जा रहा है कि यह भूकंप सिनाबंग शहर से 45 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया. जब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता मापी गई तो 6.6 रही.


