score Card

डेथ सेल में बंद इमरान खान? बेटे कासिम ने पाकिस्तान सरकार से जवाब मांगा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपील जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक कड़े स्वर वाली अपील जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कासिम ने कहा कि उनके पिता को पूरी तरह अकेले रखा जा रहा है और परिवार के किसी भी सदस्य को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा.

कासिम ने क्या कहा?

कासिम का कहना है कि परिवार के पास इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि इमरान खान सुरक्षित हैं या नहीं, और यदि उनके साथ कुछ भी होता है तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार और संबंधित एजेंसियों की होगी. कासिम, अधिकतर समय पाकिस्तान से बाहर रहते हैं और राजनीतिक मामलों से दूर रहते हैं. 

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिनों से हिरासत में हैं और पिछले छह हफ्तों से एकांत कारावास में मौत की सज़ा वाले सेल में बंद हैं. उन्होंने लिखा कि न तो उनसे कोई संपर्क स्थापित हो पा रहा है और न ही उनकी स्थिति के बारे में कोई भरोसेमंद जानकारी दी जा रही है.

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को कई अलग-अलग मामलों में सज़ा सुनाई गई है, जिन्हें उनकी पार्टी राजनीतिक प्रतिशोध बताती है. इमरान के दोनों बेटे कासिम और सुलेमान अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ ब्रिटेन में पले-बढ़े और आमतौर पर पाकिस्तानी राजनीति पर टिप्पणी से बचते हैं. कासिम ने आरोप लगाया कि अदालत के स्पष्ट आदेशों के बावजूद सरकार ने परिवारिक मुलाकातों पर अघोषित प्रतिबंध लगा रखा है.

उन्होंने लिखा कि उनकी बहनों को बार-बार जेल में मिलने से रोका गया और न किसी फोन कॉल की अनुमति मिली और न ही किसी प्रकार का ‘प्रूफ ऑफ लाइफ’. कासिम ने दावा किया कि यह सब किसी सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं बल्कि सरकार द्वारा जानबूझकर सूचना छिपाने की कोशिश है.

कासिम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की अपील कीं उन्होंने कहा कि वैश्विक संस्थाएं तत्काल पाकिस्तानी अधिकारियों से जवाबदेही सुनिश्चित करें, अदालत के आदेशों के अनुसार परिवार को पहुंच दिलाई जाए और इमरान खान के खिलाफ किए जा रहे “अमानवीय अलगाव” को समाप्त किया जाए.

पीटीआई कार्यकर्ताओं का अदियाला जेल के बाहर धरना

इधर, इमरान खान की बहनों और पीटीआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अदियाला जेल के बाहर धरना दिया. बाद में समर्थकों की भीड़ हजारों में पहुंच गई और पुलिस पर पिछले प्रदर्शनों में हिंसा के आरोप लगाए गए. आखिरकार जेल अधिकारियों के आश्वासन के बाद विरोध समाप्त हुआ कि बहनों की मुलाकात जल्द कराई जाएगी.

इस बीच, जेल प्रशासन और सरकार दोनों ने इमरान की सेहत को लेकर फैली अफवाहों का खंडन किया है. अधिकारियों का कहना है कि इमरान खान जेल में सुरक्षित हैं, उनका कहीं और स्थानांतरण नहीं किया गया है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान को सामान्य कैदियों से बेहतर सुविधाएं जैसे टीवी, एक्सरसाइज़ उपकरण और विशेष भोजन प्रदान किया जा रहा है.

calender
28 November 2025, 08:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag