score Card

ऑस्ट्रेलिया में जिंदगी की जंग लड़ रहा भारतीय, पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए शख्स को जमीन पर पटका, फिर... जानें पूरा मामला

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के गौरव कुंडी पुलिस कार्रवाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल कोमा में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और साथी के आरोपों ने मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादास्पद बना दिया है.

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां 42 साल के भारतीय मूल के गौरव कुंडी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. एडिलेड के ईस्टर्न सबर्ब्स में एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान उन्हें जमीन पर पटक कर गर्दन पर घुटना रखकर दबाया गया, जिससे उनके मस्तिष्क और नसों में गंभीर चोटें आई. गौरव वर्तमान में रॉयल एडिलेड अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.

गौरव कुंडी के परिवार और समुदाय में गुस्सा और दुख व्याप्त है. वे दो बच्चों के पिता हैं और उनकी साथी अमृतपाल कौर ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से गलत समझा और अकारण अत्यधिक बल प्रयोग किया. सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया है.

पुलिस कार्रवाई पर गंभीर आरोप

घटना तब शुरू हुई जब गौरव कुंडी और उनकी साथी अमृतपाल कौर सड़क पर बहस कर रहे थे. इसी दौरान एक पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा और बिना किसी ठोस पुष्टि के विवाद को घरेलू हिंसा मान लिया. अमृतपाल कौर ने बार-बार समझाया कि गौरव हिंसक नहीं हैं, सिर्फ नशे की हालत में हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी.

पुलिस का दावा है कि गौरव कुंडी ने गिरफ्तारी का हिंसक विरोध किया, जिसके बाद उन्हें जमीन पर गिराया गया और वो बेहोश हो गए. लेकिन अमृतपाल कौर का कहना है कि पुलिस ने जरूरत से ज्यादा बल का प्रयोग किया और उन्हें निर्दयता से पीटा.

वायरल वीडियो में पुलिस की बेरुखी

वायरल हो रही वीडियो में गौरव चीखते हुए कहते हैं- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. जबकि पुलिस उन्हें जबरदस्ती एक वाहन से सटाकर दबाए रखती है. अमृतपाल कौर बार-बार पुलिस से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाती हैं और कहती हैं कि मैंने रिकॉर्डिंग बंद कर दी क्योंकि मैं डर गई थी जब एक अधिकारी ने उनकी गर्दन पर घुटना रखा. अमृतपाल कौर ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने गौरव का सिर गाड़ी और सड़क पर पटका, जिससे उन्हें घातक चोटें आई.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गौरव कुंडी को तुरंत रॉयल एडिलेड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क और गर्दन में गंभीर क्षति की पुष्टि की है. वो कोमा में हैं और उनके होश में आने की उम्मीद धुंधली है. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने इस घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद अधिकारियों के बॉडी कैमरा फुटेज की समीक्षा की जा रही है.

calender
03 June 2025, 07:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag