score Card

पाकिस्तान में बड़ा किडनी रैकेट! पथरी के इलाज के नाम पर 25 ग्रामीणों की निकाली गई किडनी

पाकिस्तान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 ग्रामीणों की कथित तौर पर किडनी निकाल ली गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों को पथरी के इलाज का झांसा देकर अस्पताल ले जाया गया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सादीकाबाद जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार, करीब 25 ग्रामीणों की कथित रूप से धोखे से किडनी निकाल ली गई है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कई ग्रामीणों को खाट पर लेटे हुए देखा जा सकता है और दावा किया जा रहा है कि इनकी किडनियां बिना सहमति के निकाल ली गई हैं. बताया जा रहा है कि इन पीड़ितों में कई बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक किसी सरकारी अधिकारी या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बेहोश कर निकाली गई किडनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ग्रामीणों को यह कहकर अस्पताल लाया गया था कि उनकी किडनी में पथरी है और उसका ऑपरेशन जरूरी है. इलाज के नाम पर उन्हें बेहोश कर दिया गया और फिर उनकी किडनी निकाल ली गई. आरोप है कि यह सब कुछ बेहद सस्ते इलाज का लालच देकर किया गया. जिन लोगों ने यह कार्य किया, वे खुद को डॉक्टर बताते थे लेकिन उनके पास कोई प्रमाणिक चिकित्सा डिग्री नहीं थी.

स्थानीय पत्रकारों ने मामला किया उजागर

स्थानीय पत्रकारों और मीडिया कर्मियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना को उजागर किया है. वीडियो में बच्चों के पेट पर पट्टियां बंधी हुई दिख रही हैं, जिससे अंदेशा है कि उन्हें भी इस अमानवीय कृत्य का शिकार बनाया गया. यह मामला अब पाकिस्तान में गंभीर बहस का विषय बन गया है. कई लोग सरकार से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और आरोपियों को सख्त सजा देने की अपील कर रहे हैं.

calender
05 June 2025, 07:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag