Iran-Israel War में India ने लपका मौका, पड़ोसियों के लिए रचा बड़ा गेमप्लान!
ईरान-इज़राइल युद्ध (Iran VS Israel) के बीच भारत ने रणनीतिक रूप से कूटनीतिक और सैन्य तैयारियों को तेज़ किया है.
ईरान-इज़राइल युद्ध (Iran VS Israel) के बीच भारत ने रणनीतिक रूप से कूटनीतिक और सैन्य तैयारियों को तेज़ किया है. इस संकट का फायदा उठाकर भारत ने अपने पड़ोसियों (Sri Lanka and Nepal) को लेकर एक बड़ा रणनीतिक गेमप्लान तैयार किया है, जिसमें परमाणु खतरे की आशंका भी चर्चा में है.


