score Card

पाकिस्तानी संसद में हुई भारत की तारीफ, सांसद ने कहा दुश्मन देश है लेकिन..., देखिए

Pakistani Parliament: एक बार फिर पाक ने भारत के चुनावी प्रणाली के बारे में बात की है. दरअसल पाक के एक विपक्षी नेता ने इवीएम मशीन के साथ ही भारत की चुनाव प्रणाली की तारिफ की है. पाकिस्तान के विपक्षी नेता शिबली फराज ने पाकिस्तान की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने इतना बड़ा चुनाव बिना किसी धांधली के करा लिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pakistani Parliament: लोकसभा चुनाव के बीच इवीएम मशीन पर कई बार सवाल उठाय गए. लेकिन लोकसभा रिजल्ट के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को छोड़ दिया. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की नजर भी भारत के लोकसभा चुनाव पर थी. अब एक बार फिर पाक ने भारत के चुनावी प्रणाली के बारे में बात की है. दरअसल पाक के एक विपक्षी नेता ने इवीएम मशीन के साथ ही भारत की चुनाव प्रणाली की तारिफ की है. 

पाकिस्तान के विपक्षी नेता शिबली फराज ने पाकिस्तान की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने इतना बड़ा चुनाव बिना किसी धांधली के करा लिया. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता शिबाली फराज ने पकिस्तान की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाया और कहा कि मैं अपने दुश्मन देश का उदहारण नहीं देना चाहता. अभी चुनाव हुए है वहां. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है. कितने हजार मतदान केंद्र बनाए गए. 1 महीने कर चुनाव चला. एक लोग के लिए भी मतदान केंद्र बनाया गया. ईवीएम से चुनाव कराए गए.'

पाकिस्तान की संसद में भारत के चुनाव पर चर्चा

आगे उन्होंने कहा कि 'इस दौरान क्या एक भी आवाज उठी कि चुनाव में धांधली हुई है. हम भी यही चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि ये देश इसी बात में फंसकर रह जाए कि ये चुनाव जीता या वो जीता.. न जीतने वाला मानता है न हारने वाला. इसने हमारे राजनीतिक सिस्टम को बिल्कुल खोखला कर दिया है. हम भी अपने चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से क्यों नहीं करा सकते हैं?' 

भारत की चुनावी प्रणाली सुर्खियों में

फराज ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के बावजूद, भारत ने धोखाधड़ी के आरोपों के बिना अपने यहां विशाल चुनाव सफलतापूर्वक करा लिया. फराज की ये प्रशंसा भारत की चुनावी प्रणाली की मजबूती और पारदर्शिता की ओर इशारा करती है और यह दक्षता और विश्वसनीयता का एक मॉडल सामने रखती है जो पाकिस्तान सहित अन्य लोकतंत्रों के लिए एक उदाहरण के रूप में काम कर सकता है.

calender
13 June 2024, 03:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag