ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के शख्स पर खौफनाक हमला, कटकर लटक गया हाथ, अस्पताल में हुई सर्जरी से बची जान
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय मूल के एक शख्स पर खौफनाक हमला हुआ. फार्मेसी से दवा लेकर लौट रहे 33 वर्षीय सौरभ आनंद पर पांच लोगों ने छुरे से हमला कर दिया. हमले में उसका हाथ लगभग कटकर लटक गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Indian attacked in Australia: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर तेज़धार हथियार से दिल दहला देने वाला हमला हुआ. 33 वर्षीय सौरभ आनंद को फार्मेसी से दवा लेकर लौटते वक्त पांच किशोरों ने घेर लिया और उन पर माचेती (गंडासा जैसे हथियार) से वार किया. हमले में सौरभ का एक हाथ लगभग पूरी तरह कट गया था, जिसे बाद में अस्पताल में सर्जरी के जरिए जोड़ दिया गया.
यह भयावह घटना 19 जुलाई की शाम को ऑलटोना मीडोज़ स्थित सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के पास हुई. पीड़ित उस वक्त अपने एक दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे, जब यह हमला हुआ. घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई घंटों की सर्जरी के बाद उनकी जान बचाई जा सकी.
फार्मेसी से लौटते वक्त हुआ हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ आनंद शाम 7:30 बजे के करीब दवाएं लेने के बाद घर लौट रहे थे. तभी पांच किशोरों ने उन्हें घेर लिया. शुरुआत में एक किशोर ने उनकी जेबें टटोलनी शुरू कीं, तभी दूसरा किशोर उनके सिर पर घूंसे मारता रहा जब तक वे जमीन पर गिर नहीं गए. तीसरे किशोर ने माचेती निकाल कर सौरभ के गले पर रख दी.
जान बचाने की कोशिश में कटा हाथ
सौरभ आनंद ने बताया कि उसने तुरंत अपने हाथ को ऊपर उठाकर खुद को बचाने की कोशिश की. सौरभ ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एज को बताया, "जब मैं खुद को बचा रहा था, माचेती मेरे हाथ की कलाई को काटती चली गई. दूसरी बार हमला हाथ के आर-पार चला गया और तीसरी बार सीधे हड्डी तक पहुंच गया."
शरीर के अन्य हिस्सों पर भी किए गए वार
हमलावरों ने सिर्फ हाथ ही नहीं, सौरभ के कंधे और पीठ पर भी वार किए जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और कई हड्डियों में गंभीर चोटें आईं. उसने बताया, "मुझे बस इतना याद है कि बहुत तेज दर्द हो रहा था और मेरा हाथ बस चमड़ी से जुड़ा हुआ था."
खून से लथपथ हालत में खुद पहुंचा मदद मांगने
रक्तरंजित हालत में सौरभ किसी तरह घटनास्थल से बाहर निकले और मदद के लिए कॉल किया. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पहले हाथ को काटने का फैसला किया था. लेकिन बाद में सफल सर्जरी के बाद उनका हाथ जोड़ दिया गया.
चार किशोर गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में शामिल पांच में से चार किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले के पीछे की वजह तलाशने की कोशिश कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर बढ़ते हमले
इसी हफ्ते एक और घटना में भारतीय मूल के चरनप्रीत सिंह पर भी हमला हुआ था. पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें गालियां दी गईं और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. यह घटना किन्टोर एवेन्यू के पास रात 9:22 बजे घटी थी, जब वे अपनी पत्नी के साथ शहर की लाइट डिस्प्ले देखने निकले थे.


