वियतनाम में दर्दनाक हादसा, भारतीय MBBS छात्र की मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
तेलंगाना के 21 साल के एमबीबीएस छात्र अर्शीद आश्रित की वियतनाम के कान थो शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराने के कारण हुई इस दुर्घटना में उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया.

वियतनाम के कान थो शहर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक 21 साल के भारतीय छात्र की तेज रफ्तार बाइक हादसे में मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान तेलंगाना के कुमराम भीम आसिफाबाद जिले के अर्शीद आश्रित के रूप में हुई है, जो वियतनाम में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. ये हादसा उस वक्त हुआ जब वो बाइक से तेज रफ्तार में जा रहा था और संतुलन खो बैठा.
इस दुखद घटना के बाद भारत में उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अर्शीद के माता-पिता स्थानीय स्तर पर कपड़े का व्यवसाय करते हैं. हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. स्थानीय विधायक और केंद्र सरकार ने भी शव को भारत लाने के लिए पहल शुरू कर दी है.
दोस्त गंभीर रूप से घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्शीद कल बाइक से जा रहा था. बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और अचानक उसने नियंत्रण खो दिया. बाइक सीधे दीवार से जा टकराई. हादसे में अर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ पीछे बैठा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
इस खौफनाक हादसे का वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फुटेज में एक शांत मोहल्ला दिखता है और फिर अचानक एक तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकरा जाती है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार हवा में उछलते हुए दूर जा गिरते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विधायक ने परिजनों से मिलकर जताया शोक
तेलंगाना के स्थानीय विधायक डॉ. पी. हरीश बाबू ने अर्शीद के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. विधायक ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी से फोन पर बात कर शव को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की. रिपोर्ट्स के अनुसार, शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
तीसरे वर्ष का एमबीबीएस छात्र अर्शीद आश्रित डॉक्टर बनने का सपना लेकर विदेश गया था. उसका जीवन एक हादसे में यूं खत्म हो जाना सभी को गहरे दुख में डाल गया है. सोशल मीडिया पर लोग उसके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और सरकार से शव की शीघ्र वापसी की मांग कर रहे हैं.


